चार कमरों का मकान राख

By: May 28th, 2018 12:05 am

 थुनाग, चैलचौक —ग्राम पंचायत परवाडा में रविवार दिन को आग लगने से चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया, वहीं आग दोपहर को करीब एक बजे के आसपास लगी, जब घर के लोग खेतों में काम कर रहे थे।  आचनक आग लगने से गांव के लोगों मनू ठाकुर, उमेश, यशवंत सिंह, दवेंद्र,लेखराज, रमेश ,धनश्याम सिंह आदि ने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि सबकुछ जलकर राख हो गया। वहीं ग्राम पंचायत परवाडा के  प्रधान बलवंत सिंह ने बताया कि आग लगने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि इस मकान में दो परिवार रहते थे, जिसमें देवी रूप पुत्र तुलसी राम और मस्तू देवी पत्नी तुलसी राम, रहते थे। उन्होंने बताया कि पंचायत की ओर से प्रभावित परिवारों को खाने-पीने की चीजें भी प्रदान की गई हैं। इसके अलावा और सहायता भी की जाएगी। वहीं प्रशासन की ओर से कानूनगो ओम चंद ने बताया कि प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत दी जा चुकी है । इसके साथ दोनों परिवारों को एक -एक तिरपाल भी दे दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App