चिंतपूर्णी मंदिर में उमड़ी आस्था

By: May 21st, 2018 12:10 am

 चिंतपूर्णी —प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी रविवार को श्रद्धालुओं की आमद से गुलजार रहा। करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर परिवार सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने के चलते मंदिर कपाट रात करीब दो बजे ही खोल दिए गए थे। इस दिन अहम बात यह रही कि मंदिर न्यास की ओर से बस अड्डा तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैट बिछाए हुए थे। यह मैट पंजाब के किसी श्रद्धालु द्वारा मंदिर न्यास को भेंट किए गए थे। इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचने के लिए सड़क पर टेंट भी लगाए हुए थे। जगह-जगह ठंडे पानी की व्यवस्था न्यास द्वारा की गई थी। चिंतपूर्णी पहुंचे श्रद्धालु पवन बंसल, सुभाष, महिंद्र, जगतार सिंह, वंदना कुमारी ने बताया कि लंबी लाइन होने के बाद भी पहले से बेहतर इंतजाम नजर आए हैं। उधर, इस बारे में मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा ने बताया कि भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट रात दो बजे खोल दिए गए थे। इससे पहले शनिवार को सुरक्षा कर्मचारियों व गृह रक्षकों को व्यवस्थाओं बारे दिए निर्देश दिए गए थे। उधर, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए ज्यादातर छोटे वाहनों को पार्किंग में भेजा जा रहा था। वहीं, एसएचओ जगवीर सिंह ने बताया की नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उधर, पूर्व ट्रस्टी रमेश कालिया व विनोद कालिया ने व्यवस्थाओं को सराहनीय करार दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App