जंगल की आग से दुकान राख

By: May 27th, 2018 12:05 am

 भनौता —चीलबंगला पंचायत के भगरोता गांव में शनिवार सवेरे जंगल की बेकाबू आग की चपेट में आने से एक दुकान जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में करीब छह लाख का नुकसान आंका गया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर दीप्ति मंढोत्रा ने वन विभाग के आरओ कुलदीप सिंह व बीओ केहर सिंह के साथ मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से प्रभावित दुकानदार को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार भगरोता गांव के भगत राम की दुकान को अचानक जंगल की बेकाबू आग ने चपेट में ले लिया। इससे पहले कि ग्रामीण आग पर काबू पाते देखते ही देखते सामान सहित दुकान जलकर राख हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने साथ सटे स्कूल को आग की चपेट में आने से बचा लिया। बाद में घटना का पता चलते ही एसडीएम सदर ने वन विभाग की टीम के साथ मौके का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित दुकानदार व ग्रामीणों से भी बातचीत की। एसडीएम ने मौके पर ही प्रभावित दुकानदार को फौरी राहत प्रदान की। आग की इस घटना में वन विभाग की सात हेक्टयेर भूमि में वन संपदा को भी नुकसान पहंुचा है। उल्लेखनीय है कि पठानकोट एनएच के उपरी हिस्से के जंगल पिछले आठ दिनों से आग की चपेट में हैं। आग के कारण जहां पूरा इलाका धुएं के आगोश में समाने के अलावा मार्ग पर आवाजाही भी रिस्की होकर रह गई है। बहरहाल जंगलों की आग अब गांवों की ओर फैलने लगी है। प्रशासन ने लोगों को समय पर जानकारी देने को कहा है।

अफसर बोले, सहयोग करे जनता

वन विभाग के अफसरों ने जंगलों को आग से बचाने में लोगों से सहयोग मांगा है। उन्होंने शरारती तत्त्वों की जानकारी तुरंत विभाग को देने को कहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App