जड़ी-बूटियां उगाएं, बेहतर आमदनी पाएं

By: May 28th, 2018 12:01 am

नगरोटा में किसान मेले के दौरान औषधीय पौधों के संरक्षण पर चर्चा

नगरोटा बगवां  – जड़ी-बूटियों के संरक्षण एवं उनका उत्पादन करने हेतु शनिवार को राष्ट्रीय औषधि पादक बोर्ड के क्षेत्रीय एवं सुगमता केंद्र जोगिंद्रनगर के सौजन्य से आयुष हर्ब्स संस्थान नगरोटा में एकदिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें जिला कांगड़ा, मंडी, रोहडू एवं उत्तराखंड के करीब 100 किसानों एवं औषधि निर्माताओं नें भाग लिया। क्षेत्रीय एवं सुगमता केंद्र जोगिंद्रनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण चंद्र, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुनित पठानिया एवं आयुष हर्ब्स के प्रबंध निदेशक जितेंद्र सोढी ने किसानों को बताया कि भारत सरकार द्वारा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड का गठन किया गया है, जो इनकी खेती करने, संरक्षण व सही विपणन पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुगमता केंद्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है कि कौन से स्थान पर किस प्रकार की जड़ी-बूटियों की पैदावार अधिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सर्वगंधा, अश्वगंधा एवं तुलसी के उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है । इनकी खेती करने से जहां उत्पादन अधिक होगा, वहीं उन्हें इसके दाम भी बढि़या मिलेंगे। उन्होंने कहा कि  भारत सरकार द्वारा विभिन्न जड़ी-बूटियों के बीजों व पौधों पर अनुदान भी दिया जा रहा है। इसमें सर्वगंधा के बीज पर 50 प्रतिशत, अश्वगन्धा एवं तुलसी के बीजों पर 30 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला शिमला की शिव औषधीय पौध उत्पाद समिति, समृद्ध सेवा संस्थान रूद्रपुर उत्तराखंड, आर्गेनिक एवं विकास समिति एवं जगोरी संस्था धर्मशाला के प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी आयुर्वेद अनुसंधान उज्ज्वल शर्मा, डा. पंकज, विजय कटोच, सुकुमार, नवनीत, हरि सिंह, विजय सिंह, सजिंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, प्रताप जरयाल, रिहारू राम चौहान, सुरेश कुमार व रमेश ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App