जरा संभलो…इनसे बचकर गुजरना

By: May 21st, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —सुंदरनगर में मार्च माह में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान लोग आवारा पशु न छोडं़े, इसको लेकर प्रशासन ने खूब सख्ती बरती। जिसके कारण सड़क पर कहीं भी आवारा पशु नहीं दिखे, परंतु एकाएक क्षेत्र में आवारा बैलों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सड़कों पर जो आवारा पशु इन दिनों दिखाई दे रहे हैं, वह प्रजाति यहां पर पशु पालकों के पास दिखाई ही नहीं देती, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के अंधेरे में इन्हें रातोंरात यहां पर उतारा जा रहा है। ये आवारा बैल जहां क्षेत्र के किसानों व वाहन चालकों के लिए समस्या बने हुए हैं, वहीं चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी हर समय दुर्घटना को न्योता दे रहे है। इस बार अंधड़ व बारिश ने जहां पहले ही किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है, वहीं रही सही कसर क्षेत्र में छोड़े गए ये आवारा पशु पूरी कर रहे हैं। बड़े आकार के होने के चलते लोग भी इनके नजदीक जाने से कतराते हैं। खेतों में घुस कर ये लोगों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा दिन के समय पुंघ से लेकर धनोटू और वहां से आगे कनैड तक जहां पहले से राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता है, वहां पर ये यातायात में बाधा पहुंचा कर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। धनोटू तथा इसके आसपास के क्षेत्र में इनकी संख्या ज्यादा होने के कारण आस पड़ोस की ग्राम पंचायत महादेव, चौक, कनैड, भौर, डिनक, डुगराई, छात्तर, जुगाहन के अलावा आसपास की पंचायतों में पहुंच कर ये आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जुगाहन पंचायत के उपप्रधान श्याम लाल, समाजसेवी बीडी चौहान, दलीप चौधरी, हेमराज, राजेंद्र कुमार,  परस राम, नरेंद्र, परमा राम चौधरी, भीमदेव, कृष्णचंद व रामदास आदि ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय आवारा पशु छोड़ने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जो आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, उन्होंने यहां से हटा कर गोसदन में भेजा जाए। अन्यथा ग्रामीण विरोध में सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। उधर, उपमंडलाधिकारी (ना.) राहुल चौहान ने स्थानीय लोगों से भी जागरूक रहने की अपील की है, ताकि आवारा पशुओं को छोड़ने वालों की धरपकड़ की जा सके। उन्होंने सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरों के कारण ग्रामीणों और वाहन चालकों को हो रही परेशानी का शीघ्र समाधान करवाने के लिए कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App