जेबीटी-सी एंड वी बनेंगे टीजीटी

By: May 25th, 2018 12:20 am

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की प्रोमोशन के लिए तैयार किया पैनल, जल्द जारी होगी अधिसूचना

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे जेबीटी और सी एंड वी शिक्षकों के लिए खास खबर है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की प्रोमोशन के लिए पैनल तैयार कर वेबसाइट पर डाल दिया है। शिक्षा विभाग जेबीटी और सी एंड वी शिक्षकों को टीजीटी के पद पर प्रोमोशन देगा। विभाग सरकारी स्कूलों में विभिन्न विषयों को सी एंड वी ओर जेबीटी के तहत पढ़ा रहे शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा देने के साथ खाली पड़े पदों को भी भरना चाह रहा है। यही वजह है कि विभाग ने शिक्षकों का पैनल तैयार कर दिया है। शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर उपनिदेशकों को पैनल की री- चैकिंग करने के आदेश दिए हैं, साथ ही सिनियोरिटी के आधार और पैनल में कोई आपत्तियां हैं, तो उसे भी जल्द निदेशालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में मेडिकल, आर्ट्स, और नॉन मेडिकल के पदों को स्कूलों में भरा जा रहा है। बताया जा रहा है कि निदेशालय जल्द ही इन शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी करेगा। इससे पहले विभाग ने उपनिदेशकों, प्रधानाचार्यों के लिए तैयार किए गए पैनल को रिचैंकिग करने और इसकी आपत्तियों व छूटे हुए शिक्षकों की सूची मांगी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मेडिकल, नॉन मेडिकल के ज्यादा पद खाली पड़े हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों के लिए यह बड़ी राहत की बात है। बता दें कि वर्तमान में आधे से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं, जहां पर एक स्कूल में सिंगल शिक्षक है। वहीं कई स्कूलों में तो एक कक्षा में 250 छात्रों के ऊपर भी एक ही शिक्षक को रखा गया है।

पदोन्नति के लिए इतने फीसदी कोटा

शिक्षा विभाग जेबीटी के आर्ट्स शिक्षकों को टीजीटी पद के लिए 10 प्रतिशत कोटे के साथ पदोन्नति देगा। वहीं जेबीटी के मेडिकल शिक्षकों को 15 प्रतिशत कोटे के साथ और नॉन मेडिकल के पदों को भी 15 प्रतिशत कोटे के आधार पर टीजीटी पदों पर शिक्षकों को पदोन्नति दी जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से तैयार किए गए पैनल में सी एंड वी शिक्षकों में तीन शिक्षकों का प्रोमोशन के लिए पैनल तैयार किया गया है। वहीं नॉन मेडिकल जेबीटी शिक्षकों में 36 का पैनल और मेडिकल के जेबीटी शिक्षकों का 10 का पैनल तैयार किया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App