टिकरी बघेरी में घर में लगी आग

By: May 18th, 2018 12:05 am

बीबीएन – उपमंडल नालागढ़ के तहत टिकरी बघेरी के एक घर में अचानक लगी आग से करीब दो लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया, आगजनी पर स्थानीय सीमेंट उद्योग के फायर टेंडरों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और लाखों रुपए की संपत्ति बचाई। घटला की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार पंजैहरा मौके पर पहुंचे और संबंधित सर्किल के पटवारी को नुकसान के आकलन के निर्देश दिए।जानकारी अनुसार टिकरी बघेरी के काशीराम के घर में अचानक आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। काशीराम का घर दो मंजिला मकान जिस पर घास की छत थी, अचानक आग की चपेट में आ गई। आग लगने से घर में रखी खाद्य सामग्री व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मकान मालिक काशीराम ने बताया कि उनके घर में 10 क्विंटल गेहूं, पांच क्विंटल मक्की, एक क्विंटल लहसुन, करीब तीन क्विंटल प्याज के अलावा घर का टीवी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने करीब दो लाख रुपए नुकसान होने की बात कही है। गांव के प्रधान विजय कुमार व उपप्रधान राम प्रकाश ने बताया कि काशीराम के घर में अचानक आग लगने से उसको काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने पंचायत की तरफ से हर संभव मदद करवाने का आश्वासन दिया साथ ही प्रशासन से भी गरीब परिवार की मद्द करने की गुहार लगाई है। गुरुवार को सुबह नायब तहसीलदार रामेश्वर शर्मा ने मौके पर जाकर जायजा लिया और संबंधित पटवारी को नुकसान के आकलन के निर्देश जारी कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा। अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग के एजीएम मनीष चंद्रा ने बताया कि काशीराम के घर में अचानक आग लगने से कंपनी की तरफ से दो फायर टेंडर भेजे गए जिसने दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया और लाखों रुपए की संपत्ति बचाई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App