डा. विपिन चंद्र ने संभाला कार्यभार

By: May 17th, 2018 12:05 am

ऊना- अढ़ाई महीनों से शिशु रोग विशेषज्ञ की राह देख रहे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया। चाईल्ड स्पेशलिस्ट डा. विपिनचंद्र शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ का पदभार संभाला है। जिलावासियों को अब बच्चों के उपचार के लिए निजी  अस्पतालों में इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा। बुधवार को डा. विपिन ने दो दर्जन के करीब शिशुओं का उपचार किया। लेकिन शिशु विशेषज्ञ के आने के बाद भी अस्पताल में डार्क्ट्स का टोटा बरकार है। अस्पताल में छह मेडिकल आफिसर के पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों को एमर्जेंसी में ड्यूटी देने के बाद ओपीडी भी देखनी पड़ती है, दाखिल मरीजों का चैकअप भी करना होता है व राउंड करने होते हैं। अगर अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती करके एमर्जेंसी उनके ही हवाले कर दी जाए तो रोगियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिल पाएंगी। वहीं, चिकित्सक भी आराम से अपनी ड्यूटी दे पाएंगे। कम स्टाफ होने की वजह से जहां रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, चिकित्सकों पर भी काम का बोझ बढ़ता है। अब अगर कोई चिकित्सक नाइट ड्यूटी करता है तो कई बार उसी चिकित्सक को दूसरे दिन ओपीडी भी देखनी पड़ती है। कार्यकारी सीएमओ डा. निखिल ने बताया कि शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में डा. विपिन शर्मा ने ज्वाइन कर लिया है। अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए भी विभागीय कसरत जारी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App