डीसी किन्नौर को विधायक से बड़ा ओहदा

By: May 17th, 2018 12:20 am

ट्राइबल एरिया के विकास के लिए उपायुक्त को बनाया चेयरमैन, एमएलए वाइस चेयरमैन

शिमला— हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल एरिया के विकास के लिए किन्नौर जिला में डीसी चेयरमैन होंगे और एमएलए को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसके विपरीत जनजातीय क्षेत्र भरमौर, पांगी, काजा और लाहुल में विधायक चेयरमैन होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए गठित एडवाइजरी कमेटी का कार्यकाल अब पांच की बजाय तीन साल का होगा। प्रदेश की जयराम सरकार ने ट्राइबल क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे के लिए परियोजना सलाहकार समितियां गठित की हैं। रोचक है कि किन्नौर जिला में कांग्रेस समर्थित जगत सिंह नेगी विधायक हैं। इस जिला में परियोजना सलाहकार समिति के अध्यक्ष डीसी होंगे और एमएलए को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिला लाहुल-स्पीति से भाजपा समर्थित डा. रामलाल मार्कंडेय कृषि मंत्री है। इस जिला में लाहुल तथा काजा के विकास के लिए दो अलग-अलग परियोजना सलाहकार समितियां गठित की गई है। खास है कि दोनों कमेटियों के चेयरमैन डा. मार्कंडेय होंगे। इसी तरह भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भरमौर तथा पांगी दो अलग-अलग समितियां गठित की गई है। इन दोनों के चेयरमैन भाजपा विधायक जियालाल होंगे। लाहुल-स्पीति तथा भरमौर पांगी में डीसी/रेजिडेंट कमिश्नर/एडीसी या एडीएम में से कोई एक उपाध्यक्ष होगा। चेयरमैन के अलावा सरकार ने परियोजना सलाहकार समिति के सदस्यों के गठन को लेकर सूची जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार लाहौल स्पीति से सदस्यों में चेयरपर्सन बीडीसी सुनीता, जिला परिषद सदस्य सोमदेई, टेन्जिन गियाचो, प्रधान सत प्रकाश, चिमरट पंचायत की प्रधान प्रेम दासी, बीडीसी सदस्य बलवीर मिन्या, काजा पंचायत की प्रधान लामो बुटिथ, गुई पंचायत की प्रधान छेरिंग डेकिट, बीडीसी सदस्य येशे डोलमा, बीडीसी सदस्य सोनम छोजम, जिला परिषद सदस्य लोबजांग बोध, जिला परिषद सदस्य पदमा दोर्जे को प्रोजेक्ट एडवाइजरी काउंसिल का सदस्य बनाया गया है। पांगी उपमंडल की गठित की गई एडवाईजरी में जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, चेयरमैन बीडीसी पांगी योगराज, किलाड़ पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा, रेई पंचायत के प्रधान प्यारे लाल, बीडीसी सदस्य अनिता कुमारी, बीडीसी सदस्य कमला कुमारी को परियोजना सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इसके अलावा भरमौर से ब्लॉक समिति भरमौर की चेयरपर्सन नीलम, वाइस चेयरमैन अरुण कुमार, बड़ग्रां पंचायत के प्रधान काहन सिंह, गरोला पंचायत प्रधान तृप्ता देवी, बीडीसी सदस्य अनूप कुमार, डीसी सदस्य सपना देवी को एडवाइजरी कमेटी का गैरसरकारी सदस्य होंगी। जिला स्तर के समस्त अधिकारी, परियोजना क्षेत्र कार्यालय के प्रमुख, ट्राइबल सब-प्लान से जुड़े अधिकारी और आईटीडीपी संबंधित क्षेत्र के प्रोजेक्ट अफसर सदस्यों में शामिल हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App