तपन हुंडई में नई क्रेटा-2018 लांच

By: May 26th, 2018 12:04 am

सोलन— तपन हुंडई में शुक्रवार को नई क्रेटा-2018 लांच की गई। इस मौके पर तपन गोयल विशेषरूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में आरुषि गोयल ने नई क्रेटा-2018 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई क्रेटा गाड़ी अत्य आधुनिक तकनीक युक्त है। क्रेटा अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ स्टी और एडवांस स्ट्रेंथे स्टी के साथ बनाई गई है। आरुषि ने कहा कि क्रेटा हिमाचल की सड़कों के लिए एक उपयुक्त गाड़ी है। उन्होंने कहा कि गाड़ी डीजल एवं पेट्रोल दोनों में उपलब्ध है। पेट्रोल में इसकी माइलेज 15.8 एवं डीजल में 20.1 किमी प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि क्रेटा में दोहरी फं्रट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड-इफेक्ट और साइड पर्दे एयरबैग शामिल है। तपन हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर तपन गोयल ने कहा कि नई क्रेटा में  कई अत्य आधुनिक तकनीकें हैं, जो अन्य किसी गाड़ी में नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें इलेक्ट्रिक स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह बिजली ड्राइव सीट, वायरलेस फोन चार्जर, की-स्मार्ट बैंड उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल में यह गाड़ी 9.43 लाख से 13.59 लाख तक है जबकि डीजल में 9.99 से 15.03 लाख तक है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App