ताइक्वांडो में चमके धर्मशाला के खिलाड़ी

By: May 30th, 2018 12:06 am

धर्मशाला— खेल नगरी धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में हिमालय नेशनल ओपन ताइक्वांडो कंपीटीशन आयोजित किया गया। इसमें देश भर के खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। चेंपियनशिप में इंडोर स्टेडियम धर्मशाला के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह गोल्ड और चार सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं। धर्मशाला की बेटी यशिका सूद, प्रियल सूद, सारा, निष्ठा, आदिशिरी अरोड़ा और आदित्य ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा आनया, ईनायत, दिक्षा और नीशा ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इंडोर स्टेडियम के खिलाडि़यों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर कोच सुरेंद्र कुमार और अभिभावकों ने खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने आगामी समय में भी बच्चों को प्रेरित कर खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन करने की बात कही। उधर, ताइक्वांडो कोच सुरेंद्र कुमार ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश के बच्चे भी ताइकवांडो प्रतियोगिताओं में आगे निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इसके लिए अब अधिक से अधिक बच्चों को लगातार अभ्यास करवाया जा रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App