तीन माह से नहीं मिली पगार

By: May 24th, 2018 12:05 am

 बीबीएन —औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी स्थित कॉस्मेटिक उद्योग में तीन माह से वेतन न मिलने के कारण गुस्साए कामगारों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ  प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। हिंद मजूदर सभा के प्रदेशाध्यक्ष मेला राम चंदेल व राजू भारद्वाज की अगवाई में कामगारों ने गेट पर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ  मोर्चा खोला। एचएमएस के प्रदेशाध्यक्ष मेला राम चंदेल ने बताया कि उद्योग में 50 से अधिक कामगारों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके चलते कामगारों को रोजी रोटी के लाले पड़े हैं और वहीं मकान मालिक उनको किराए के लिए परेशान कर रहे हैं। कामगारों फिरदोष, बुरहान, सन्ना, अंजुम, साहाना, नूरजहां, मनीषा, सलीम, फेजान, मरीयम, सलीक, जीसान, नाजरीन, उर्मिला देवी, नेहा, नगमा, रूमी देवी, प्रदीप, नाजिम, कासिम, लीलावती, ममता, कुनाल, विनोद ने बताया कि उद्योग में काम करने वाले 50 से अधिक कामगारों को वेतन नहीं दिया गया है। फरवरी माह से श्रमिक वेतन की राह ताक रहे हैं। जबकि मई महीना खत्म होने को है, लेकिन अभी तक सैलरी नहीं दी गई। चंदेल ने कहा कि अगर जल्द कामगारों को पगार न दी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा। श्रम अधिकारी मनीष करोल ने बताया कि शिकायत आई है और प्रबंधन ने कामगारों को जल्द वेतन देने की बात कही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App