तीन सौ मीटर बढ़ेगा भुंतर एयरपोर्ट रन-वे

By: May 16th, 2018 12:06 am

जिला प्रशासन ने पहले चरण में किया भूमि का चयन, सरकार को जाएगी रिपोर्ट

मनाली— भुंतर हवाई अड्डे के रन-वे को 700 मीटर और बढ़ाने के पहले चरण में जिला प्रशासन ने 300 मीटर भूमि का चयन कर लिया है। हाल ही में कुल्लू प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने एयरपोर्ट के रन-वे के साथ लगती जमीन का जायजा लिया है। इस दौरान देखा गया कि कितनी जमीन सरकारी है और कितनी निजी। लिहाजा प्रशासन ने पहले चरण की 300 मीटर भूमि का चयन कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि हाल ही में कुल्लू-मनाली दौरे पर आए मुंख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया था कि जल्द ही भुंतर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जाएगा, लिहाजा प्रशासन ने सीएम के खुलासे के बाद अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उधर, एयरपोर्ट अथारिटी ने भी आईआईटी रुड़की से सर्वे करवाया है। आईआईटी के इंजीनियर्स द्वारा हवाई अड्डे के किए गए सर्वे के तहत रनवे को अब 660 मीटर और बढ़ाया जाना है। भुंतर हवाई अड्डे का रनवे 1052 मीटर लंबा है। ऐसे में एयरपोर्ट पर बड़े विमानों को उतारने के लिए रन-वे का विस्तार होना जरूरी बताया गया है। हाल ही में कुल्लू दौर पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बात का खुलासा किया था कि पर्यटक स्थल होने के नाते यहां उड़ानों की जहां संख्या बढ़ाने का प्रोपोजल उन्होंने केंद्र को भेजा है, वहीं हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को भी केंद्र ने हरी झंडी दे दी है। आईआईटी रुड़की द्वारा किए गए सर्वे में जहां हवाई पट्टी को 1052 मीटर से बढ़ाकर 1712 मीटर करना बताया गया है, वहीं ब्यास नदी का रुख भी बदलने को कहा गया है। हवाई अड्डे के निदेशक एए अनसारी का कहना है कि कुल्लू प्रशासन के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के रनवे का दौरा किया है। पहले चरण में 300 मीटर भूमि का चयन किया गया है। प्रशासन जल्द ही सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपने जा रहा है।

लुधियाना से भुंतर के लिए फ्लाइट अब 30 मई से

लुधियाना से भुंतर के लिए होने वाली हवाई उड़ान को कंपनी ने दूसरी बार स्थगित करते हुए अब 30 मई से करवाने का निर्णय लिया है। पहले कंपनी ने उक्त उड़ान को 15 मई से नियमित तौर पर करवाने का निर्णय लिया था। हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी की लुधियाना से शिमला के लिए करवाई जाने वाली फ्लाइट की टाइमिंग को लेकर किए गए बदलाव के चलते कंपनी ने भुंतर की उड़ान का शेड्यूल बदला है। एयरपोर्ट निदेशक एए अनसारी का कहना है कि लुधियाना से भुंतर के लिए होने वाली उड़ान अब 30 मई को होने की जानकारी कंपनी द्वारा की गई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App