तूतीकोरिन में तनाव बरकरार, इंटरनेट सस्पेंड, डीएमके का 25 मई को बंद का ऐलान

By: May 24th, 2018 10:50 am

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर प्लांट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग में 13 लोगों की मौत के बाद वहां तनाव कायम है। तूतीकोरिन में पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस फायरिंग के विरोध में डीएमके भी उतर आई है। डीएमके ने पुलिस गोलीबारी में नागरिकों की मौत और वर्तमान एआईएडीएमके सरकार के खिलाफ 25 मई को तमिलनाडु में राज्यव्यापी बंद बुलाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App