दरिंदगी से दहला कांगड़ा…आग से जंगलों का नाश

By: May 28th, 2018 12:05 am

धर्मशाला -बीते सप्ताह कांगड़ा जिला में जंगल की बेकाबू आग ने ग्रामीणों की नींद उड़ा कर दी है। आग से दहक रहे जंगलों से अपने आशियाने बचाने को ग्रामीण रातें जागकर काट रहे हैं। इस अवधि में जंगल की बेकाबू आग से फतेहपुर, पंचरुखी व कांगड़ा कई गोशालाएं व मकान आग की भेंट चढ़ गए। वहीं, पालमपुर में जंगल की आग से जले पेड़ के सड़क पर गिर जाने से कई घंटों ट्रैफिक जाम रही। उधर, नगरोटा बगवां में मकरोटी की लापता शारदा का शव 669 दिनों बाद बरामद किया गया।  बीते सप्ताह कांगड़ा जिला में गर्मी के यौवन पर रहने से दोपहर बाद बाजारों में कर्फ्यू वाले हालात दिखे। प्रचंड़ गर्मी के बीच लोग शहर के बाजारों में आवाजाही करने से गुरेज कर रहे है। इस कारण बाजार में सन्नाटा पसरने से दुकानदारों के चेहरे भी मुरझा गए। जिला में लोग गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण सुबह- शाम ही अपने काम निपटाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।  जिला में पुलिस की अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ जारी मुहिम भी रंग लाई।

 शख्सियत:युवाओं को रोजगार की राह दिखा रहे आरसी कटोच

जिला रोजगार अधिकारी कांगड़ा आरसी कटोच युवाओं को स्वरोजगार की राह दिखाने का कार्य कर रहे हैं। लगातार बड़ी कंपनियों के साथ संपर्क बनाकर रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। मूलत बैजनाथ के रहने वाले आरसी कटोच ने वर्ष 1988 में विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान करने शुरू किया। इसके बाद वर्ष 2002 में इन्हें रोजगार अधिकारी ऊना की जिम्मेदारी सौंपी गई। ऊना में कार्य करते हुए आरसी कटोच ने प्रदेश का पहला मॉडल करियर सेंटर शुरू किया। इसमें जिला भर के युवाओं को रोजगार के जोड़ने के लिए काउंसिलिंग सहित अन्य विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए बड़े स्तर पर जॉब फेयर और उन्हें सूचना देने के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाकर मोबाइल में ही मैसेज भेजना शुरू कर दिया। अब जिला कांगड़ा में भी मॉडल करियर सेंटर बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। साथ ही युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

गर्मी से बाजार में टी-शर्ट की बढ़ी डिमांड

प्रचंड गर्मी के चलते बाजार में भी कैपरी-टी शर्ट की डिमांड अधिक रही। गर्मी में हल्के तथा आरामदायक कपड़ों की डिमांड अधिक होने के चलते व्यापारियों ने भी स्टाक पूरा तैयार रखा है। इतना ही नहीं,  बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंचने वाले लोगों के गलों को तर करने के लिए नींबू-सोडा तथा गन्ने के रस के ठेलों पर भी काफी भीड़ रही।

 धर्मशाला के महत्त्वपूर्ण नंबर

उपायुक्त कांगड़ा – 01892-222103

अतिरिक्त उपायुक्त – 01892-223322

एडीएम कांगड़ा – 01892-223321

एसी कांगड़ा          – 01892-223319

एसडीएम धर्मशाला – 01892-223315

तहसीलदार धर्मशाला – 01892-223314

तहसीलदार इलेक्शन – 01892-223311

बीडीओ धर्मशाला – 01892-225820

पुलिस थाना – 01892-224883

क्षेत्रीय अस्पताल – 01892-222133

अग्निशमन विभाग – 01892-224992

रेडक्रॉस सोसायटी – 01892-224888

बिजली बोर्ड – 01892-222946

आईपीएच विभाग – 01892-224983

गगल एयरपोर्ट – 01892-232374

न्यायिक दूरभाष नंबर

जिला एवं सत्र न्यायालय – 01892-224878

बैग फ्री डे पर स्कूलों में सजी युवा संसद

कांगड़ा – जिला के सरकारी व निजी स्कूलों में बीते सप्ताह बैग फ्री डे पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के अलावा युवा संसद के मुकाबले में छात्रों ने अपने राजनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत भी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीबीएसई बोर्ड का जमा दो का नतीजा बेहतर रहने पर डीएवी नरवाणा व आधुनिक पब्लिक स्कूल व कांगड़ा जीएवी  में जश्न का माहौल रहा। हालांकि कालेजों में छुट्टियां आरंभ होने से परिसर वीरान दिखे।

मकलोडगंज के होटलों का निरीक्षण

मकलोडगंज में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटलों पर कार्रवाई को नगर निगम धर्मशाला प्रशासन ने भी प्रक्रिया आरंभ कर दी है। क्षेत्र में बिना नियमों को पूरा कर चल रहे ऐसे होटलों की जांच को निगम की टीम ने होटलों के दस्तावेजों की जांचा। इतना ही नहीं, निगम की कार्रवाई से बचने के लिए होटलियर्स ने भी बिना अनुमति निर्मित किए भवनों को तोड़ने की भी प्रक्रिया आरंभ कर दी। क्षेत्र में ऐसे कुछेक होटल संचालकों ने बिना अनुमति ही निर्मित किए भवनों के एक्सट्रा फ्लोर को खुद ही तोड़ना भी आरंभ कर दिया।

जंगलों में भड़की आग से तपने लगे पहाड़

जिला कांगड़ा के जंगलों में लगी आग से पहाड़ का तापमान भी चढ़ा है। जिला भर के जंगलों में आगजनी की घटनाआें से जहां बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं लगातार जल रहे जंगलों से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। जिला कांगड़ा में बीते सप्ताह के दौरान ही 130 से अधिक मामले जंगलों में आगजनी के सामने आ चुके हैं। इन घटनाआें से 530 हेक्टेयर से अधिकर वन भूमि पर लगभग छह लाख रुपए से अधिक की वन संपदा के नुकसान आंका है। वनों में भड़की आग से धर्मशाला की तलहटी में बसी पर्यटन नगरी धर्मशाला के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App