दर्द सुनने भुट्टी आएगा जनमंच

By: May 25th, 2018 12:05 am

तीन को होगा पहले कार्यक्रम का आयोजन, दिक्कतें बताएं

कुल्लू – आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रम आरंभ करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के तहत हर महीने के पहले रविवार को जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 8-10 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। कुल्लू जिला में भी तीन जून से यह कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा। पहला जनमंच कार्यक्रम तीन जून को लगघाटी के गांव भुट्टी में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम से 15 दिन पहले संबंधित पंचायतों के लोगों से शिकायतें प्राप्त की जाएंगी। ये शिकायतें पंचायत सचिव के पास दर्ज करवाई जा सकती हैं। पंचायत सचिव इन शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेगा। इन शिकायतों को तुरंत ई.समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा विभागीय अधिकारी इनका निपटारा करके जनमंच कार्यक्त्रम से पहले ई-समाधान पर अपलोड करेंगे। जनमंच कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में सभी कार्यालय अध्यक्षों या जिला स्तरीय अधिकारियों तथा उस क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों को उपस्थित रहना होगा। कोई भी अधिकारी अपनी जगह किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त नहीं करेगा। 3 जून को भुट्टी में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के मद्देनजर लगघाटी के लोग अपनी समस्याएं पंचायत कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। उपायुक्त ने लगघाटी के निवासियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App