दादी मां के नुस्खे

By: May 26th, 2018 12:05 am

* बहुत ज्यादा छींक आने पर गुनगुने पानी में आधा चम्मच काली मिर्च डालकर पिएं।

* सोने से पहले पैरों पर तेल की मालिश करने से नींद जल्दी और अच्छी आती है।

* अगर पसीना ज्यादा आता है, तो खाने में नमक की मात्रा कम कर दीजिए।

* चावल के आटे में शुद्ध शहद मिलाकर लगाने से चेहरा चमक उठता है।

* नित्य भोजन के समय दो चम्मच शुद्ध शहद लेने से आधा सीसी का दर्द समाप्त हो जाता है। 

* 10 ग्राम काली मिर्च चबा कर ऊपर से 20-25 ग्राम देशी घी पीने से आधा सीसी का दर्द  दूर हो जाता है।

* गर्मी की वजह से सिर दर्द हो जाए, तो लौकी के बीज निकाल कर खूब महीन करके माथे पर लगाएं।

* लहसुन की 5-6 कली पीस कर, उसे 15 ग्राम शहद में मिलाकर  सुबह-शाम लेने से लकवा में आराम मिलता है।

* दालचीनी को पानी में खूब बारीक पीस कर लेप बना कर सिर पर लगाने से सिर दर्द में फायदा होता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App