दि गाइड पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत

By: May 5th, 2018 12:05 am

शाहपुर – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में दि गाइड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उक्त पाठशाला में दसवीं कक्षा के कुल 47 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए। यही नहीं, 29 छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त की। साथ ही अक्षिता पठानिया ने पाठशाला में सबसे ज्यादा 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। अन्य छात्रों ने अक्षिमा 95 प्रतिशत व ज्योत्सना, अनन्या तथा शिल्पा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। लीपाक्षी ने 90 प्रतिशत तथा शानवी, रूपाली व अक्षिता ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इनके अतिरिक्त 11 विद्यार्थियों ने 80 से 90 फीसदी अंक प्राप्त किए, जिनमें दीपांशी ने 88 प्रतिशत, कोमल ने 85 प्रतिशत, कोमल दयोलिया ने 83 प्रतिशत, कार्तिका ने 89 प्रतिशत, नविता ने 89 प्रतिशत, श्रुति ने 86 प्रतिशत, तानिशा ने 84, तनुजा ने 84, अभय ने 83, अकांश ने 83, अंकित ने 83, शगुन ने 85, वीरेंद्र ने 82, नितिश, साहिल कौशल व विवेक जरियाल ने 81 तथा मुस्कान ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उक्त पाठशाला के विद्यार्थियों ने इंग्लिश में 99, हिसाब में 100, हिंदी में 97, सोशल साइंस में 95, जनरल साइंस ने 90, संस्कृत में 98 तथा कम्प्यूटर साइंस में 97 अंक प्राप्त कर स्कूल के परीक्षा परिणाम में सराहनीय  योगदान दिया। विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने स्कूल स्टाफ तथा छात्रों को बधाई दी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App