दुग्गल कैरियर स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

By: May 25th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा निर्धारित की गई पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका थीम सेव एन्वायरमेंट सेव लाइफ पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ निर्धारित किया गया था। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के समस्त छात्रों ने पोस्टर मेकिंग में अपना योगदान दिया तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसमें प्रथम स्थान पर विपुल अत्री, द्वितीय स्थान पर विजयालक्ष्मी तथा तृतीय स्थान पर तन्या का चयन किया गया और निर्धारित तीनों स्थानों पर रहने वाले बच्चों के पोस्टर को अगले सत्र हेतु प्रेषित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके दुग्गल एवं उपप्रधानाचार्या शशि दुग्गल की देखरेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा चयन किया गया। बच्चों को पर्यावरण के प्रति सहज बनाने के लिए तथा उनमें पर्यावरण के प्रति अपनत्व की भावना बढ़ाने के लिए पोस्टर बनाए गए और पोस्टर द्वारा समाज को संदेश दिया गया कि किस तरह से पर्यावरण हमारे लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। भविष्य में भी विद्यालय समाज में चल रही प्रत्येक प्रकार की गतिविधियों में, जिससे जागरूकता फैल सके प्रतिभागी बनेगा तथा अपने बच्चों के अंदर भी समाज में फैल रही बुराइयों, समाज की समस्याओं के प्रति लड़ने की भावना का विकास करेगा, ताकि सभी बच्चे भविष्य में आने वाली मुसीबतों में सफल साबित हो सके और पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता के प्रति प्रत्येक क्षेत्र हेतु सही साबित हो सके। बच्चों के अंदर श्रेष्ठ नागरिकता के गुण का विकास करना विद्यालय का लक्ष्य है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App