दुनिया की पांच सबसे सस्ती एयरलाइंस में दो भारतीय

By: May 28th, 2018 12:06 am

नई दिल्ली – किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाले दुनिया की पांच सबसे सस्ती एयरलाइंस में शामिल हैं। ग्लोबल फ्लाइट प्राइजिंग रिपोर्ट के अनुसार सरकारी कंपनी एयर इंडिया की अधीनस्थ कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस सूची में दूसरे और इंडिगो पांचवें स्थान पर है। सूची में दो अन्य भारतीय एयरलाइंस भी शामिल हैं। इनमें जेट एयरवेज 12वें और उसके बाद एयर इंडिया 13वें स्थान पर है। यह रिपोर्ट मेलबर्न की यात्रा नियोजन साइट रोम-टू-रियो ने तैयार की है। रिपोर्ट में प्रति किलोमीटर औसत लागत के आधार पर विभिन्न महाद्वीपों की 200 बड़ी एयरलाइंस की तुलना की गई है। एयर एशिया एक्स शीर्ष पायदान पर है। मुख्य रूप से खाड़ी देशों और सिंगापुर को जोड़ने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की औसत लागत 0.08 डालर प्रति किलोमीटर और इंडिगो की 0.10 डालर प्रति किलोमीटर है। इंडिगो एयरलाइन भारतीय शहरों को खाड़ी देशों के अलावा बैंकॉक, कोलंबो और काठमांडू को जोड़ती है। सूची में सबसे ऊपर एयर एशिया एक्स की औसत लागत 0.078 डालर प्रति किलोमीटर है। रोम-टू-रियो की वेबसाइट पर उपलब्ध इस साल के पहले 2 महीनों में इकॉनोमी श्रेणी के हवाई किरायों के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट को इसी महीने जारी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पांच सस्ती एयरलाइंस में चार एशिया की हैं। इंडोनेशिया एयर एशिया और प्राइमेरा एयर अन्य दो एयलाइंस हैं, जो शीर्ष पांच में शामिल हैं। इसके अलावा एतिहाद, रेयानएयर, क्वांटस, वाओ एयर और वर्जिन आस्ट्रेलिया शीर्ष 10 किफायती एयरलाइंस में शामिल हैं। शीर्ष 10 में ब्रिटेन या अमरीका से एक भी एयरलाइंस शामिल नहीं है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App