धर्मपुर के अमित बनेंगे लेफ्टिनेंट

By: May 29th, 2018 12:03 am

सरकाघाट – उपमंडल धर्मपुर के फिहड़ गांव के अमित वर्मा का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। उनके चयन से गांव में खुशी की लहर है। अमित वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में हुई और उन्होंने रविंद्रनाथ टैगोर महाविद्यालय सरकाघाट से  बीएससी की है। महाविद्यालय सरकाघाट के प्राचार्य डा. रमेश धलारिया ने बताया कि अमित वर्मा एक होनहार विद्यार्थी और अनुशासित एनसीसी का कैडेट था। अमित के पिता धर्मपाल वर्मा राज्य आबकारी एवं कराधान अधिकारी के पद पर तैनात हैं। अमित की एक छोटी बहन है, जबकि माता गृहिणी हैं। अमित ने इसी महीने सीडीएस की परीक्षा देहरादून में दी थी और अब वहां पर प्रशिक्षण के लिए जा रहा है।

रामपुर के अमन सेना में अफसर

रिवालसर – मंडी जिला के नाचन क्षेत्र की कनैड ग्राम पंचायत के गांव रामपुर के अमन ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है। अमन का चन भारतीय वायुसेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर हुआ है। अमन की इस कामयाबी से गांव में खुशी का माहौल है। उधर, अमन ने अपनी इस उपलब्धि की श्रेय परिजनों व शिक्षकों के आशीर्वाद को दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App