नगरोटा बगवां में दो दुकानें स्वाह

By: May 1st, 2018 12:20 am

नगरोटा बगवां— नगरोटा बगवां के मलां में रविवार देर रात अंबाड़ी चौक पर दो दुकानों में आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। चामुंडा स्पीड-वे कार सीट कवर फैक्टरी व एसेस्री की दुकानों में लगी आग का पता लोगों को रात करीब साढ़े बारह बजे के बाद लगा, जब पक्की बंद दुकानों में जोरदार धमाका हुआ। अग्निकांड में दुकानों की ऊपरी मंजिल में सोया इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा का छात्र बाल-बाल बच गया। आग लगते देख उसने खिड़की से बाहर छलांग लगा दी और दुकान मालिकों को आग लगने की सूचना दी। लोगों ने घटना की सूचना नगरोटा बगवां स्थित दमकल चौकी को 12:50 पर दी, जहां से दमकल विभाग के कर्मी चौकी प्रभारी पीआर चौहान की अगवाई में घटनास्थल पर पहुंचे। आग देखते हुए कांगड़ा से भी दमकल गाड़ी मंगवाई गई तथा करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। नुकसान का आकलन लाखों में लगाया जा रहा है, जबकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दुकान मालिक हंसराज ने बताया कि दुकान के ऊपर सोए छात्र ने बताया कि दुकान में देर रात धमाका सा हुओ और आग लग गई। दोमंजिला इमारत को भी खासा नुकसान पहुंचा है। एएसआई अशोक राणा ने बताया कि दुकानों के शटर बंद थे, जिस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी। आगजनी से लगभग 40 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

पिघलकर नीचे गिरा दुकान का शटर

आग इतनी भयंकर थी कि दुकान का शटर पिघलकर नीचे गिर गया और आग की लपटें सड़क तक पहुंच गई। स्थानीय विधायक अरुण मेहरा ने भी घटनास्थल का दौरा किया तथा घटना को दुखद बताया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App