नयनादेवी के दंगल में खर्च होंगे 15 लाख

By: May 17th, 2018 12:05 am

 नयनादेवी  —विश्व विख्यात तीर्थस्थल श्रीनयनादेवी में एक बार फिर से 15 लाख का इनामी विशाल तीन दिवसीय  दंगल बुधवार से  मंदिर न्यास के स्टेडियम में आरंभ हो गया। इस विशाल दंगल को सफल बनाने के लिए दंगल कमेटी एवं पूरा पुजारी वर्ग व्यापार मंडल तथा कर्मचारी वर्ग जुट गया है। इस विशाल दंगल में  हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त  पंजाब, हरियाणा, यूपी व दिल्ली सहित अनेक राज्यों से नामी ग्रामी पहलवान अपना जौहर दिखाएंगे। दंगल कमेटी के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि बुधवार को सवाल कार्यक्रम  धूमधाम से हुआ तथा इसमें नयनादेवी के सभी स्थानीय वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया तथा लखदाता की पूजा-अर्चना की। आज रात  को  पंजाब  के सूफी गायक पम्मा डूम्मेवाल दंगल को सफल बनाने के लिए लखदाता का गुणगान एवं जगराता करेंगे तथा रात को नयनादेवी मंदिर के स्टेडियम में बिलासपुरी धाम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी क्षेत्र के लोग तथा मेहमान आमंत्रित किए गए सभी लोगों ने बिलासपुरी धाम का खूब आनंद लिया। ज्येष्ठ गुरुवार को ओपन कुश्तियों का आयोजन होगा तथा अलग-अलग कैटेगरी में विजेता पहलवान को उचित राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। इस दौरान जहाज द्वारा स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया जाएगा। प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि कुश्तियों का मुख्य केंद्र 18 तारीख रहेगा। जिसमें केवल आमंत्रित पहलवान ही भाग ले सकेंगे। इस दौरान आलम गीर धुमछेड़ी रोनी खन्ना बहादुरगढ़ कैथल चीका दिल्ली जम्मू लालियां कहाली अजनाला मोहीवाल मगरोड चमकौर साहिब बाबा फ्लाई बागवानियां सात स्टार हमीरपुर अखाड़ों  से पहलवान अपनी कुश्तियों का जौहर दिखाएंगे। पहली झंडी में साबा कोहली, हितेश काला दिल्ली तथा अजय वारन तथा विनिया अमीन जम्मू के बीच डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की इनामी कुश्ती होगी। दूसरी झंडी में भूपिंदर अजनाला तथा नवनीत पटियाला तथा तीसरी झंडी में विक्की चंडीगढ़ तथा हर्मन आलमगीर के बीच 51-51 हजार की इनामी कुश्ती होगी। चौथी  झंडी में बाज रौणी तथा लाली मंचौंता के बीच 31 हजार रुपए की कुश्ती होगी। जबकि पांचवीं  झंडी में मनीष धुमछेड़ी तथा भोला अटारी तथा छठी झंडी में  मुकेश मंडी तथा गुरजीत मंगरोट के बीच 21-21 हजार रुपए की इनामी कुश्तियां होंगी।   इस दंगल का गांव- गांव में प्रचार किया जा रहा है। इस दंगल में प्रमुख पहलवान भूपिंदर अजनाला, विक्की चंडीगढ़, गन्नी होशियारपुर, विशाल नूरपुर, अभिनायक, यूपी, सुनील जीरकपुर, पंकज राणा दिल्ली, प्रदीप चीक्का व पप्पू नयना देवी के अतिरिक्त बडे़- बड़े  नामी  अखाड़ों से पहलवान कुश्ती का जौहर दिखाएंगे। दंगल में संत बाबा डागू वाले महाराज भी उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद दंगल कमेटी को देंगे। दंगल के संयोजक राम पाल ने दंगल को सफल बनाने का आह्वान किया है। गौर हो कि पूर्व में नयनादेवी का विशाल दंगल प्रमुख दंगलों में से गिना जाता था, परंतु पहाड़ी खिसक जाने से दंगल को कुछ वर्षों के लिए स्थगित किया गया। परंतु अब फिर से दंगल को सफल बनाने के लिए पुजारी, व्यापारी वर्ग तथा कर्मचारी वर्ग ने सामूहिक तौर पर दंगल करवाने का निर्णय लिया है। राम पाल ने बताया कि इस दंगल को अब से हिमाचल के सभी अच्छे दंगलों में गिना जाएगा तथा पहली बार यह  दंगल तीन दिनों तक चलेगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App