नशे पर लगे नकेल

By: May 21st, 2018 12:05 am

कमल, बैजनाथ

पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रग माफिया के खिलाफ चलाया गया अभियान एक बहुत ही सराहनीय व पुनीत कार्य है। अच्छे-अच्छे घरों के बच्चे इस लत का शिकार हो चुके हैं और अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं। नशे का यह कारोबार अब गांव में भी अपने पैर पसार चुका है। हमारा पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारियों से निवेदन है कि गांव में भी दुकानों पर गुप्त रूप से नियमित छापामारी हो तथा ट्रक ड्राइवरों की भी नियमित तलाशी होती रहे। ज्यादातर ट्रक ड्राइवर सामान लेकर राज्य से बाहर आते-जाते रहते हैं और आसानी से नशे का भी व्यवसाय करते हैं। इस धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के पकड़े जाने से ऐसे लोगों में भय का माहौल है। यह सही समय है कि आम जनता भी ऐसे लोगों को पकड़वाने और अपने बच्चों का जीवन बचाने के लिए पुलिस का भरपूर सहयोग दे, ताकि इस भयावह महामारी का जड़ से उन्मूलन हो सके। अतः सरकार और पुलिस प्रशासन इस समस्या से निपटने के लिए शीघ्र ही उचित कदम उठाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App