नारी को सताना पड़ेगा भारी

By: May 21st, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —प्रदेश में कांगड़ा, सोलन व मंडी के बाद अब अन्य जिलों में भी वन स्टाप सेंटर खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से सेंटर खोलने को लेकर प्रोपोजल मांगी गई हैं। उस ओर से हरी झंडी मिलने के बाद सेंटर स्थापित करने की कवायद शुरू होगी। बिलासपुर जिला में भी सेंटर खोलने की योजना है। इस योजना के तहत हिंसा अथवा परिवार से प्रताडि़त महिलाओं की सहायता की जाएगी और सेंटरों को महिला हेल्पलाइन से जोड़ा जाएगा। खास बात यह है कि स्वैच्छिक सेवा के रूप में कार्य करनी वाली महिला पुलिस कर्मियों को भी इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे पुलिस और आमजन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। जिलाधीश विवेक भाटिया ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं के विस्तारीकरण में महिलाओं के लिए सुरक्षा और सशक्तिकरण मिशन अंब्रेला योजना के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बिलासपुर जिला में ऐसे परिवेश का निर्माण किया जाएगा जिससे महिलाएं अपनी पूर्ण दक्षता का उपयोग कर सकें।  अंब्रेला योजना के अंतर्गत घटते हुए लिंग अनुपात में सुधार करने की दिशा में व्यापक पग उठाए जाएंगे तथा नवजात कन्या की उत्तरजीविता, सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाएगा। यही नहीं, सामुदायिक भागीदारी से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा आवश्यक कार्य भी किए जाएंगे।

विभिन्न स्कीमों पर कार्य करेगा महिला एवं बाल विकास विभाग

प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग विभिन्न योजनाओं पर कार्य करेगा। इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, वन स्टाफ सेंटर स्कीम, महिला हेल्पलाइन योजना, कामकाजी महिला छात्रावास, स्वाधार गृह, सुकन्या स्मृद्धि योजना, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम के लिए समर्थन, नारी शक्ति पुरस्कार, श्री शक्ति पुरस्कार, राज्य महिला सम्मान और जिला महिला सम्मान पुरस्कार, महिला पुलिस स्वयं सेवक, महिला ई-हॉट तथा महिला शक्ति केंद्र इत्यादि योजनाएं शामिल रहें

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App