नालागढ़ के उद्योग में 200 ट्रांसफार्मर जले

By: May 28th, 2018 12:03 am

बीबीएन, नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के किरपालपुर स्थित ट्रांसफार्मर निर्माता उद्योग के सामने परिसर में रखे पुराने व रिपेयर के लिए आए ट्रांसफार्मर्ज में अचानक आग लग गई। घटना में मरम्मत के लिए आए करीब 200 ट्रांसफार्मर स्वाह हो गए। अग्निकांड में 25 लाख का नुकसान हुआ है, जबकि 25 करोड़ की संपत्ति जलने से बचा ली गई। सूचना मिलते ही तीन वाहनों सहित फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब पौने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बिजली के ट्रांसफार्मर्ज के भीतर तेल होता है, जो आग पकड़ ले तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन फायर ब्रिगेड नालागढ़ की टीम ने आग पर काबू पाते हुए उद्योगों को नुकसान होने से बचाते हुए 25 करोड़ की संपत्ति जलने से बचा ली है। उद्योग के साथ के खेतों में आग लगी थी, जो उद्योग परिसर में रखे ट्रांसफार्मर्ज तक पहुंच गई, जिससे यह आग लगनी बताई जा रही है। यह घटना रविवार दोपहर किरपालपुर स्थित ईको पावर सॉल्यूशन उद्योग परिसर में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर्ज में हुई। फायर आफिसर हितेंद्र कंवर की अगवाई में दो वाटर वाउचर, एक क्यूआरबी सहित फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान फायर स्टेशन बद्दी से भी वाहन मंगवाया गया, लेकिन आग पर काबू पा लेने पर उसे भुड्ड से वापस भेज दिया गया। टीम में फायर आफिसर के साथ सब फायर आफिसर पीर सहाय कौंडल, लीडिंग फायरमैन कमलजीत सिंह व इंद्र सिंह, फायरमैन जमालुदीन, रामानंद, प्रवीण कुमार, होमगार्ड जवान तिलक कुमार व हीरा लाल, चालक चुनी लाल, अनिल कुमार व अमर चंद भी शामिल रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App