नासिर को प्रतिबंधित करने की तैयारी में पीसीबी

By: May 16th, 2018 12:05 am

कराची— पाकिस्तान टीम से बाहर किए गए टेस्ट सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद अगर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्संग मामले में उनके खिलाफ दायर अरोप पत्र का 18 मई तक जवाब नहीं देते हैं तो उन पर पीसीबी के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। पीसीबी ने अब ब्रिटेन में रहने वाले 28 साल के जमशेद के खिलाफ पिछले हफ्ते भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में आरोप पत्र दायर किया था। आरोप में इस सलामी बल्लेबाज पर 6 आरोप लगाए थे। पीसीबी के वकील तफज्जुल रिजवी ने बताया, ‘नासिर के पास जवाब देने के लिए 18 मई तक का समय है। अगर वह कोई जवाब नहीं देता है तो पंचाट के पास अपना फैसला इस मामले में 40 दिन के भीतर सुनाने का अधिकार है।’ बाएं हाथ के 27 वर्षीय बल्लेबाज नासिर ने करियर में 2 टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। वह 2015 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्त्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में क्त्रिकेटर शरजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान के नाम आ चुके हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App