नाहन। औद्योगिक नगरी कालाअंब में केरोसिन से भरी बोतल में ब्लास्ट, 2 साल की बच्ची झुलसी

By: May 8th, 2018 11:44 am

नाहन: औद्योगिक नगरी कालाअंब के मोगीनन्द में 2 साल की एक बच्ची केरोसिन से भरी बोतल में ब्लास्ट होने से बुरी तरह झुलस गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची को 108 एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार देकर रात के समय डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार कालाअंब से सटे मोगीनन्द क्षेत्र में सोमवार रात एक प्रवासी मजदूर राजेंद्र की 2 साल की बच्ची आग से झुलस गई। बताया जा रहा है कि आस पड़ोस के बच्चों ने खेलते समय केरोसिन से भरी एक बोतल में फरनैल मिक्स कर दिया। इसके बाद कूड़े को आग लगाकर बोतल को उड़ेलने का प्रयास किया तो अचानक बोतल में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। इस दौरान आग लगने वाले बच्चे तो मौके से भाग गए लेकिन, साथ खड़ी पल्लवी इसकी चपेट में आ गई। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस के ईएमटी जुल्फिकार अली और पायलेट राकेश ने बच्ची को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। ईएमटी जुल्फिकार ने बताया कि आग से झुलसी बच्ची का केस डॉ नवदीप को सौंपा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App