निपाह वायरस के खतरे से पर कांगड़ा सतर्क

By: May 28th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —भारत के केरला में 12 लोगों की जान लेने वाले निपाह वायरस के बाद जारी हुए अलर्ट से कांगड़ा जिला भी सतर्क हो गया है। प्रदेश सरकार ने भी राज्य में अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अस्पतालों में पहुंचने वाले मामलों पर नजर रखे हुए है। प्रदेश में जारी हुए अलर्ट के बाद कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग भी स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचने वाले ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है। साथ ही बीमारी के लक्षणों तथा इसके बचाव के बारे चिकित्सकों तथा फील्ड में तैनात हैल्ड वर्करों को जानकारी प्रदान की जा रही है, जिससे यदि स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचने वाले मरीजों में ऐसे लक्षण पाए जाते हैं, तो उनका तुरंत उपचार किया जा सके। साथ ही बीमारी की संभावना को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर जिला स्वास्थ्य विभाग 29 मई को धर्मशाला में इंटर डिपार्टमेंट मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें एहतियात के तौर पर जिला में बीमारी से बचाव के प्रबंधों बारे समीक्षा की जाएगी।  चमगादड़ों से इनसानों और अन्य जानवरों में फैलने वाले निपाह वायरस ने भारतवर्ष में दहशत फैला दी है। देश भर के साथ ही हिमाचल में भी प्रदेश सरकार ने इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ही कुछ हिस्सों में मृत्त चमगादड़ों के कंकाल मिले हैं, लेकिन अभी तक निपाह वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है। एहतियात के तौर पर कांगड़ा में भी बीमारी को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। जिला में अभी बीमारी को लेकर किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह का कोई भी मामला जिला में सामने नहीं आया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App