नोटबंदी का लाभ नहीं

By: May 28th, 2018 12:07 am

नीतीश कुमार का बैंकिंग सिस्टम पर हमला, विफलता के लिए बैंक जिम्मेदार

नई दिल्ली – केंद्र के एनडीए सरकार के प्रमुख सहयोगी नीतीश कुमार का कहना है कि नोटबंदी का फायदा जितना मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिल पाया है। हालांकि उन्होंने नोटबंदी की विफलता के लिए बैंकिंग सिस्टम को जिममेदार ठहराया है। बैंकों ने नोटबंदी को लेकर सही से काम नहीं किया। बता दें कि नीतीश कुमार ने उस समय नोटबंदी का समर्थन किया था, जब वह एनडीए सरकार में नहीं थे। नीतीश ने कहा कि वह खुद नोटबंदी के बड़े समर्थक थे, लेकिन अब उन्हें लगता है कि आखिर इससे कितने लोगों को फायदा मिला। कुछ लोग अपना पैसा एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर ले गए। उन्होंने कहा कि देश के विकास में बैंकों की बड़ी भूमिका है। बैंकों का काम सिर्फ जमा, निकासी और लोन-देना ही नहीं रह गया है, बल्कि एक-एक योजना में बैंकों की भूमिका बढ़ गई है। बिहार के लोगों में कर्ज लेने की आदत ज्यादा नहीं है, जो लेना भी चाहते हैं, उसके बैंकों ने कड़े मापदंड तय कर रखे हैं। उसमें उन्हें काफी परेशानी होती है। बैंकों की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बड़े डिफाल्टर भारी कर्ज लेने में सफल रहे और उसके बाद देश छोड़कर भाग गए, जबकि आम आदमी को लोन चुकाने के लिए कड़े नियमों का सामना करना पड़ता है। छोटे कर्जदारों को दिए कर्ज को लेकर तो बैंक काफी सख्ती दिखाते हैं। ऐसी ही सख्ती बड़े कर्जदारों के मामले में क्यों नहीं दिखाई जाती है। नीतीश ने बैंकों से सहयोग नहीं मिलने पर भी नाराजगी भी जताई।

प्रणाली में सुधार की जरूरत

नीतीश कुमार ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है। हर आदमी के लिए एक जैसा नियम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में विकास के लिए जो धनराशि सरकार मुहैया कराती है, उसके सही आबंटन के लिए बैकों को अपना सिस्टम मजबूत बनाना होगा। मैं आलोचना नहीं कर रहा हूं, सिर्फ अपनी बात रख रहा हूं। नीतीश ने कहा कि बैंकों की भूमिका दिन-ब-दिन और बढ़ेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App