नौकरियों को तैयार रहें बेरोजगार

By: May 27th, 2018 12:20 am

सरकार प्रदेश के विभिन्न 42 महकमों में भरेगी 650 पद

हमीरपुर—लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणियों के 650 पद भरे जाने हैं। इनमें एजुकेशन, हैल्थ, एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, पर्वतारोहण समेत अन्य विभाग शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जून में इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। बताते हैं कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पहली बार इतने बड़े स्केल पर बेरोजगारों के लिए नौकरियों का तोहफा दिया जा रहा है। इससे पहले वर्तमान जयराम सरकार के कार्यकाल में इतने सारे पदों पर एक साथ भर्ती नहीं की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग 42 महकमों में लगभग 650 पद भरने जा रहा है। ये पद विभिन्न श्रेणियों के होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 156 पद क्लेरिकल स्टाफ में भरे जाने हैं। इनके अलावा टीजीटी मेडिकल के 132, लैब असिस्टेंट के 102 पदों समेत अन्य विभागों में भी 10, 20 और 50 पद भरे जाने की बात कही जा रही है। बताते हैं कि प्रदेश में जयराम सरकार आने के बाद पहली बार एक साथ इतने पदों पर भर्ती की जा रही है। सरकार की ओर से एक साथ भारी संख्या में सरकारी सेक्टर में खोले गए रोजगार के इस द्वार को आने वाले लोकसभा चुनाव और युवा वर्ग को साथ लेकर चलने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App