नौणी विश्वविद्यालय आएंगे राष्ट्रपति

By: May 17th, 2018 12:04 am

यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे बतौर मुख्यातिथि

नौणी— नौणी स्थित डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय के बागबानी और वानिकी (यूएचएफ) के गर्व के क्षण में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्वविद्यालय के नौवें कन्वोकेशन के लिए बतौर मुख्यातिथि पहुंचने पर सहमति व्यक्त की है। 22 मई को सुबह 10ः50 बजे विश्वविद्यालय परिसर में समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विश्वविद्यालय के गवर्नर और चांसलर आचार्य देवव्रत भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्य से कई गणमान्य व्यक्तियों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है। यह दूसरा अवसर होगा जब भारत के राष्ट्रपति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमन वर्ष 1988 में आयोजित विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि थे। विश्वविद्यालय की स्थापना 1985 में बागबानी, वानिकी और संबद्ध विषयों के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। यूएचएफ के कुलपति डा. एचसी शर्मा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्वपूर्ण क्षण है। वह इस अवसर को देने के लिए राष्ट्रपति और हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में तैयारी पूरी तरह से हो रही थी और छात्रों और कर्मचारियों को घटना का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित था। विश्वविद्यालय बीएससी के 462 छात्रों, हार्टिकल्चर में एमएससी, बागबानी कालेज, वानिकी कालेज और बागबानी व वानिकी कालेज तथा नेरी के कालेज से बायोटेक कार्यक्रमों के लिए डिग्री दे रहा है। इसके अलावा, एमबीए और पीएचडी कार्यक्रम के छात्रों को भी कन्वोकेशन में डिग्री प्राप्त होगी। आठ विषयों में स्वर्ण पदक समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। छात्रों को दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री प्राप्त करने के योग्य होने के लिए 20 मई को या उससे पहले विश्वविद्यालय के साथ पंजीकरण करना चाहिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App