पपलाह-करलोटी-कपाहड़ा रूट पर चली बस

By: May 21st, 2018 12:05 am

 भराड़ी —घुमारवीं विधानसभा चुनाव क्षेत्र के तहत आने वाले गांव पपलाह, करलोटी व कपाहड़ा के सैकड़ों लोगों को रविवार से लंबे रूट की बस सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। पिछले कई अरसे से चल रही मांग को विधायक राजेंद्र गर्ग ने पूरा कर दिया है। घुमारवीं भाजपा मंडल अध्य्क्ष नरेंद्र ठाकुर, पंकज महाजन, अमर सिंह, रणजीत, लाल सिंह, प्रदीप, श्याम लाल, नंदलाल, पुष्पराज, सपना, प्रेम लता, रत्नी, पुजा, सहज राम, रोशन लाल, जितेंद्र व कश्मीर सिंह आदि ने बताया कि इस सड़क पर कोई भी लंबे रूट की बस सुविधा न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों को किराए की गाडि़यों में घुमारवीं तक का सफर करना पड़ता था, जिससे उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था, लेकिन लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक राजेंद्र गर्ग ने यह समस्या प्रदेश सरकार के समक्ष रखी, जिस पर प्रदेश सरकार ने इस संपर्क सड़क पर लंबे रूट की बस चलाने को हरी झंडी दे दी। उन्होंने बताया कि गलोड़-शिमला बस रूट को धनेटा तक बढ़ा दिया है। अब यह बस धनेटा, टिप्पर, दांदड़ू, मैहरे, बिझड़, धंगोटा, ढलोह, बद्धाधाट, सोहल, घुमारवीं व घागस होते हुए शिमला जाएगी। इससे पूर्व यह बस गलोड़ से शिमला रूट पर चलती थी। डिप्टी डिवीजनल मैनेजर द्वारा पारित आदेशों के अनुसार कहा गया है कि इन क्षेत्रों की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए इन आदेशों को संशोधित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह पांच बजे बस धनेटा से होते हुए शिमला रवाना होगी। मैहरे में बस पांच बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। इसके आलावा बिझड़ में छह बजकर25 मिनट, ढ़लोह छह बजकर50 मिनट, घुमारवीं सात बजकर40 मिनट, घुमारवीं से शिमला को सात बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। शिमला में बस 11 बजकर 20  मिनट पर पहुंचेगी। वापस आते समय यह बस शिमला से 1 बजकर 55 मिनट पर चलकर धनेटा में आठ बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। संपर्क सड़क पर लंबे रूट की बस सुविधा मिलने पर स्थानीय लोगों ने विधायक राजेंद्र गर्ग का आभार प्रकट किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App