परमवीर चक्र विजेताओं को दें ले. कर्नल का रैंक

By: May 8th, 2018 12:16 am

पालमपुर –पूर्व सैनिक लीग पालमपुर ने देश के मात्र दो जीवित परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार व योगेंद्र सिंह यादव की अनदेखी को अजूबा करार दिया है। पूर्व सैनिक लीग ने राष्ट्रपति से सैन्य नियमों में बदलाव कर दोनों परमवीर चक्र विजेताओं को ले. कर्नल रैंक देने की मांग की। पूर्व सैनिकों की बैठक के बाद लीग के अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने कहा कि सैन्य नियम उन्हें अधिकारी बनने की इजाजत नहीं देते हैं, मगर खिलाडि़यों व राजनेताओं के लिए ये नियम नहीं हैं। श्री गुलेरिया ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी को कर्नल व अनुराग ठाकुर को सैन्य अधिकारी के समकक्ष उपाधि देने में सेना को कोई ऐतराज नहीं है, मगर युद्ध के असली हीरों की अनदेखी समझ से परे है। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित सेना के तीनों अध्यक्षों से सेना नियमों में बदलाव करते हुए परमवीर चक्र विजेताओं को न्यूनतम ले. कर्नल रैंक से नवाजे जाने की मांग उठाई। इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा, संतोष कटोच, अश्वनी व्यास, ओंकार सिंह, वीरचक्र विजेता कै. गोवर्धन सिंह, प्रकाश सिंह, रश्म चंद कटोच, अनिल व्यास, सुरेश भनवाल, कुलदीप चंद, शक्ति चंद आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App