पांवटा में आग उगल रहा सूरज, पारा 41 डिग्री

By: May 28th, 2018 12:10 am

पांवटा साहिब –पिछले एक सप्ताह से पांवटा दून उबलने लगा है। मानों सूरज आग उगल रहा हो। दिनोंदिन लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण पांवटा की जनता का जीना मुश्किल हो गया है। पांवटा की कुख्यात गर्मी अपने रंग में आ गई है।  पिछले एक सप्ताह से पांवटा दून का तापमान 40-41 डिग्री से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे अब दिन के समय लू चलने लगी है। बीते शनिवार को तो पांवटा का तापमान रिकार्ड 43 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा है। इससे पूर्व शुक्रवार और गुरुवार को भी पांवटा का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। यही हाल रविवार को भी रहा। सुबह नौ बजे ही तापमान 37 डिग्री पहुंच गया था। दिन के समय इसमें पांच डिग्री का उछाल आया और रविवार को फिर से तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों तक राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि जिस प्रकार दिन प्रतिदिन पांवटा में गर्मी बढ़ती जा रही है उससे चिंता सताने लगी है कि लोग लू का शिकार हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं वहीं बिजली का लोड अधिक होने पर बार-बार कट भी लग रहे हैं जिससे घुटन का आलम हो जाता है। भारी गर्मी के चलते नदियों के जल स्तर में कमी देखने को मिली है जिससे यहां का भू-जल स्तर भी काफी नीचे पहुंच चुका है। कई हैंडपंप सूखने लगे हैं और नहरों में पानी नहीं है। पांवटा के लोग आजकल गर्मी से निजात पाने के लिए यमुना, बाता व गिरि नदी में जाकर स्नान कर अपने आपको ठंडा करते दिखाई दे रहे हैं। इस बढ़ती गर्मी ने हालांकि ठंडे पेयजल पदार्थों का व्यवसाय करने वालों के व्यवसाय में इजाफा कर दिया है। लोग कोल्ड ड्रिंक्स, गन्ने का रस व फलों के जूस को पीते आम देखे जा सकते हैं। इस गर्मी की बड़ी मार मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों पर पड़ रही है जो कूलर व एसी जैसी सुविधाएं जुटाने में नाकाम होते हैं। रविवार को भी सूर्यदेव ने अपना गर्म मिजाज जारी रखा और सूर्य देवता ने अपने ही पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया है। भयंकर गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चे डी-हाईड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। यही नहीं छोटे-छोटे बच्चे इस गर्मी के कारण ज्यादा दिक्कतों में हैं। अभिभावक काफी चिंतित हैं और स्कूलों में कुछ दिनों की छुट्टी करने की मांग कर रहे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App