पांवटा साहिब की अंकिता स्टेट टॉपर

By: May 27th, 2018 12:07 am

प्रदेश में 89.84 फीसदी रहा सीबीएसई जमा दो का रिजल्ट, नौ हजार 628 छात्रों ने दी थी परीक्षा, लड़कियां आगे

शिमला — केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड की जमा दो की परीक्षा में पांवटा साहिब के दि स्कॉलर्स होम स्कूल की छात्रा अंकिता राणा ने 97.6 फीसदी अंक लेकर हिमाचल में टॉप किया है। शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश के सीबीएसई का परिणाम 89.84 फीसदी रहा है। प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के परिणाम के तहत ही सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में भी लड़कियों का ही दबदबा रहा है। प्रदेश में सीबीएसई बोर्ड के तहत नौ हजार 628 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। इसमें 5288 लड़कें और 4340  लड़कियां परीक्षा में बैठी थीं। इसमें से 4599 लड़कों ने और 4051 लड़कियों ने यह परीक्षा पास की है। इन छात्रों में से लड़कों की पास प्रतिशतता 86.97 फीसदी रही है, जबकि लड़कियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते पास प्रतिशतता का आंकड़ा 93.34 फीसदी रहा है, जो लड़कों की पास प्रतिशतता से 6.37 फीसदी अधिक है। लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सीबीएसई की सत्र 2017-18 की जमा दो की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 40 के करीब परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं करवाई गई थीं। 300 छात्रों पर एक परीक्षा केंद्र सीबीएसई द्वारा छात्रों के लिए बनाया जाता है। इसी आधार पर प्रदेश में 40 से अधिक केंद्रों में नौ हजार 628 छात्रों ने परीक्षा दी थी। प्रदेश में गत वर्ष भी सीबीएसई के जमा दो के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने ही बेहतर प्रदर्शन किया था। इस वर्ष भी उसी प्रदर्शन को कायम करते हुए लड़कियों ने लड़को को पछाड़ा है।

केवी योल का रिजल्ट बेस्ट

धर्मशाला — सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालय योल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। केवी योल की विज्ञान संकाय की टॉपर दीक्षा कपूर रहीं। दीक्षा ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। कॉमर्स की टॉपर मान्या गर्ग रहीं। मान्या ने 90.8 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। आर्ट्स संकाय में अदिति थापा ने 96.2 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल ने छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी है। वहीं इकॉनोमिक्स में  एक, केमिस्ट्री में एक व फिजिकल एजुकेशन में एक छात्र ने सौ प्रतिशत मार्क्स लिए।

सीबीएसई में विद्यापीठ के छात्र छाए

शिमला — विद्यापीठ के छात्रों ने इस वर्ष भी सीबीएसई जमा दो की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। नॉन मेडिकल संकाय में हर्ष मिन्हास ने 94.8 फीसदी अंक लेकर दयानंद पब्लिक स्कूल में टॉप किया।  मुस्कान खजुरिया व आर्यन पंत ने 93.6 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सार्थक चौहान ने 93 फीसदी, कौस्तुभ भट्ट 91.6 फीसदी, नलिन वर्मा 90.6 फीसदी, सिद्धार्थ ठाकुर 88 फीसदी, तंमय कटोच ने 87.7 फीसदी अंक प्राप्त किए। मेडिकल में श्रेया राणा ने 96.6 फीसदी, पल्लवी कश्यप 96.2, निखिल सिंह 95.2, क्षितिज शर्मा 93.8, मृदुल शर्मा 93.4, नैंशुल चौहान व सुनील चौहान 93, तन्नू डोगरा 92.4, कामिया जिस्टू 92.2, श्रेया मेहता 92, ड्रोन सकलानी ने 91.6, हर्षित जम्वाल और अन्नेय आनंद ने 91 फीसदी अंक प्राप्त किए। विद्यापीठ शिमला के निदेशक डा. रमेश शर्मा, ई. रविंद्र अवस्थी ने छात्रों व उनके अभिभावको को बधाई दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App