पानी को एसडीएम के दरबार टिक्करी

By: May 24th, 2018 12:05 am

 कंडाघाट —गर्मियों का सीजन शुरू होते ही उपमंडल कंडाघाट में पानी की समस्या पैदा शुरू होने लग गई है सबसे बुरा हाल कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कवारग के टिक्करी गांव का बना हुआ है। इस गांव में पिछले काफी समय से पानी की सप्लाई नियमित रूप से न आने के चलते गांव के लोगों ने भारी परेशान है। बुधवार को गांव के लोगों ने कवारग पंचायत की प्रधान आरती शांडिल की अगवाई में संबंधित विभाग व एसडीएम कंडाघाट को ज्ञापन सौंपा गया, ताकि गांव के लोगों को आ रही पानी की समस्या से जल्द निजाद मिल सके। जानकारी के अनुसार कवारग पंचायत के टिक्करी गांव में लोगों को पीने के पानी को लेकर भारी संकट पड़ा हुआ है। गांव में पानी की नियमित सप्लाई न होने के कारण गांव के लोगों को सड़क किनारे लगे हैडपंप से पानी ढोना पड़ रहा है। गांव के रहने वाली 86 वर्षीय दीनू ने बताया कि गांव में एक ही हैडपंप लगा हुआ है व घर से आधा किमी दूर लगा है। वहीं गांव की तारा, सत्या, तारा देवी, गीता ठाकुर, कमला, लता, भावना, मंजु, बिमला देवी, ज्योति, देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस गांव में पानी की नियमित सप्लाई ने आने के कारण पशुओं सहित गांव के लोगों पानी की एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।  पानी की समस्यों को लेकर पहले गांव के लोगों ने पंचायत की प्रधान आरती शांडिल की अगवाई में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। उस के बाद संबंधित विभाग को भी ज्ञापन सौंपा गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App