पानी को डीसी के दरबार मात्तर पंचायत

By: May 25th, 2018 12:05 am

नाहन – नाहन विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मात्तर के ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को उपायुक्त सिरमौर ललित जैन को एक शिकायत सौंपी। शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि मात्तर पंचायत के गांव अगड़ीवाला, संभालका, डाकड़ावाला में पिछले लंबे समय से पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसके चलते गांव में पीने के पानी को लेकर त्राही-त्राही मची हुई है। यहां तक कि पालतू पशुओं को भी पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। पंचायत के अधिकतर गांव कुओं पर ही निर्भर हैं, परंतु कुओं का पानी भी जल स्तर कम होने से सूखने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले इसकी सूचना आईपीएच विभाग को दी गई थी बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। यहां तक कि विभाग का कोई भी कर्मचारी व अधिकारी गांव में नहीं पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाहन के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने मात्तर पंचायत के लिए पांच बोरवेल की घोषणा की थी, परंतु अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीणों में शामिल हिमा देवी, विमला देवी, जय देवी, दया देवी, दीना देवी, बाला, सुनीता, बबली, इंद्रपाल, सुरेश चंद, प्रवीन, नेतर सिंह, भूपेंद्र, काका राम, अमर सिंह आदि ने बताया कि गर्मी की वजह से ग्रामीणों की दिनचर्या पीने के पानी के बिना पटरी से उतर गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में पीने के पानी की समस्या के दौरान टैंकरों से पीने के पानी की आपूर्ति पूरी की जाती थी, परंतु इस बार पानी के टैंकर भी नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अगड़ीवाला, संभालका व ढाकड़ावाला में पीने के पानी की सुविधा के लिए टैंकर लगाए जाएं तथा स्थायी रूप से पानी की समस्या का निवारण किया जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App