पानी नहीं तो प्रदर्शन

By: May 28th, 2018 12:05 am

सरकाघाट    —उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत मुख्यालय मसेरन  समेत गांव दरकालग और तारगला में पिछले दस दिन से नलों में पानी न आने से जहां स्थानीय लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।   वहीं मवेशियों के लिए पानी कहां से मुहैया करवाया जाए, लोगों को इसकी चिंता सताने लगी है।  नजदीकी जल स्रोत व खड्ड का पानी भी सूख गया है। हैंडपंप का भी यही हाल है, पानी के लिए त्राहि मची है।  कुछ साधन संपन्न लोग टैंकर में महंगा पानी मंगवा रहे हैं और कुछ लोग खड्ड या दूसरे गांव की बावडि़यों से अपने निजी वाहनों से पानी लाकर गुजारा चला रहे हैं, लेकिन गरीब लोग कहां जाएं, जिनके पास न अपनी गाडि़यां हैं, न ही टैंकर से महंगा पानी  मंगवा सकते हैं। इन गांव के अधिकतर लोग नलों पर निर्भर हैं और नलों में पानी नहीं है, जिसके बारे में ग्रामीण विभाग को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक पानी की समस्या बरकरार है।  ग्राम पंचायत मसेरन की प्रधान किरणबाला  और अन्य ग्रामीणों ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से पुनः मांग की है कि दो दिनों के अंदर मसेरन, दरकालग व तारगंला गावों में पानी की नियमित सप्लाई दी जाए। अन्यथा इन गांवों के लोग विभाग का घेराव करेगा व धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो  जाएंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App