पालतू पशुओं को लगेंगे टैग

By: May 21st, 2018 12:05 am

 भुंतर —जिला कुल्लू में कितनी गउएं और अन्य पालतू पशु  हैं, इसका पता जल्द चलेगा। पशुपालन विभाग ने जिला के पशुओं की पंजीकरण के लिए पंचायत स्तर पर अभियान तेज कर दिया है। पशुओं को इस अवधि के दौरान टैग लगाए जाएंगे तो साथ ही जिन पशुओं का पंजीकरण नहीं हो पाया है उनका पंजीकरण भी किया जाएगा। लिहाजा, टैगिंग की प्रक्रिया के बाद पशुओं को लावारिस सड़कों पर छोड़ना महंगा साबित हो सकता है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार टैग लगे और पंजीकृत पशु लावारिस पाए जाते हैं तो पशु मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिला भर की सभी पंचायतों में यह अभियान चलाया जा है। विभाग ने पंचायतों के तहत आने वाले अपने फील्ड अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश जारी कर टैगिंग व पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। जिला कुल्लू की दियार, बशौणा व अन्य पंचायतों में विभाग और पंचायत की टीम इस कार्य को पूरा करने में जुटी है। दियार पंचायत की प्रधान मनोरमा ठाकुर ने बताया कि पंचायत में कुल 363 पशु पालकों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले माह तक 923 पशुओं का पंजीकरण किया गया था, जबकि इस बार  452 और पशुओं का पंजीकरण किया गया है और टैग लगाए गए हैं। उन्होने बताया कि करीब 1376 पशुओं का पंजीकरण इस माह तक हुआ है। इसके अलावा बशौणा में भी विभाग के अधिकारी लाल चंद, धर्म चंद, उपप्रधान महिंद्र सिंह, पंचायत सचिव कुशल देव और अन्य अधिकारियों और प्रतिनिधियों की टीम इस कार्य को पूरा कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग की इस योजना के तहत जिला में कितने पशुपालक हैं, इसका सही पता चल पाएगा तो साथ ही पशुओं की संख्या भी रिकार्ड होगी। उनके अनुसार इसके बाद पशुओं को लावारिस छोड़ना लोगों के लिए महंगा साबित हो सकता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App