पीने के पानी से हो रही सिंचाई

By: May 27th, 2018 12:05 am

 थुनाग —जहां सूखे के मौसम में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं, वहीं कुछ लोग पीने के पानी का उपयोग खेतों में सिंचाई करने में कर रहे हैं। सीएम के गृह क्षेत्र में कुछ लोगों ने पाने के पानी की सप्लाई खेतों में कर डाली और 300 आबादी वाले गांव की पानी सप्लाई बंद हो गई है। इस बारे में जुड़ गांव के लोगों ने कई बार विभाग को शिकायत पत्र भी लिखा, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई पर साथ में जुड़ को आने वाला पानी ही बंद हो गया। इसके कारण गांवों जुड़, रोपा, माध्यमिक स्कूल रोपा में पानी को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। स्कूल के प्रशासन ने भी इस समस्या को लेकर एसडीएम को पत्र भेजा है। शनिवार को ग्राम पंचायत थुनाग के के जुड़ गांव के चमन लाल, बुधे राम, पूर्ण चंद, मरम देव, नोक सिंह, लालमन, गंगा देवी, भुवनेश्वरी देवी, चनालू राम, दुर्गी देवी, चुड़ा देवी, तेजी देवी, मनोरमा, कृष्णा, हुकम राम, कश्मीर सिंह व जोगिंद्र इत्यादि एसडीएम सुरेंद्र मोहन से मिले और शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि जुड़ में पिछले दो सालों में पानी की समस्या चली आ रही है। जुड़ गांव में करीब एक सौ परिवार रहते हैं।  गांव के लिए  पानी की सप्लाई जिस सोर्स से आती है, वहां के कुछ लोग उस पानी का उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए कर रहे हैं, वहीं विभाग द्वारा जुड़ गांव के लिए पानी का एक नया सोरस तैयार किया गया है, लेकिन वे लोग उस सोर्स की पाइपों को उखाड़ कर खेतों में पानी की सप्लाई कर रहे हैं। आई पीएच विभाग की ओर से उपमंडल अधिकारी उपेंद्र वैद्य ने बताया कि सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारी मौके पर पहंुचेंगे  और जिन लोगों ने खेतों में पानी की सप्लाई की है। उनके खिलाफ विभाग कानून कार्रवाई करेगा। एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने कहा कि लोगों की शिकायत मिली है कि कुछ लोगों ने पीने के पानी को खेतों में सप्लाई किया है। उन्होंने कहा जिन लोगों ने पानी दूसरी दिशा में डाला है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App