पुराने कार्ड पर नहीं मिलेगा राशन!

By: May 6th, 2018 12:01 am

जल्द डिजिटाइज्ड करवा लें उपभोक्ता, हर डिपो में लगी पॉस मशीनें

 शिमला— प्रदेश के उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से निर्धारित वस्तुओं के वितरण में खामियां दूर करने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी उचित मूल्य की दुकानों पर पॉस मशीनें लगाई गई हैं। इन्हें ऑनलाइन आपूर्ति शृंखला प्रबंधन (ऑनलाइन सप्लाई चेन मैनेजमेंट) से जोड़ा गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मदन चौहान ने बताया कि ऑनलाइन आपूर्ति शृंखला प्रबंधन को कार्यान्वित करने के फलस्वरूप केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को पॉस मशीनों के माध्यम से राशन प्राप्त हो सकेगा, जिन्होंने राशनकार्ड डिजिटाइज करवा दिए हैं। शेष उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश राशनकार्ड डिजिटाइज नहीं करवाए हैं, उन्हें पुराने राशनकार्डों पर फिलहाल राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, परंतु आने वाले समय में इन राशनकार्डों पर राशन उपलब्ध करवाना संभव नहीं होगा, क्योंकि सारा राशन पॉस मशीनों के माध्यम से ही वितरित किया जाना है। पुराने राशनकार्डों के प्रचलन से राशनकार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के दुरुपयोग की संभावना बनी रहती है। राशन वितरण को और अधिक पारदर्शी बनाने हेतु राशनकार्ड को आधार से जोड़ा गया है। वर्तमान में करीब 90 प्रतिशत लोगों के आधार को उनके राशन कार्ड से जोड़ दिया गया है, जबकि शेष के आधार को राशनकार्ड से जोड़ा जाना बाकी है। राशनकार्ड से संबंधित जानकारी उपलब्ध करने के लिए उपभोक्ता टोल-फ्री नंबर 1967 पर संपर्क कर सकते हैं।

30 जून तक आधार से जोड़ लें कार्ड

भारत सरकार द्वारा राशनकार्ड के साथ आधार जोड़ने की अंतिम तिथि 30 जून, 2018 निर्धारित की गई है। जिन्होंने अभी तक अपने राशनकार्ड डिजिटाइज नहीं करवाए हैं अथवा राशनकार्ड आधार से नहीं जोड़ा है, वे तुरंत जिला नियंत्रक या क्षेत्रीय निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्त मामले के कार्यालय में संपर्क करें। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उपभोक्ताओं को डिजिटाइजेशन फार्म भरना होगा, जो कि विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे वहां से डाउनलोड कर प्रिंट करने के उपरांत भर कर संबंधित निरीक्षक को देना होगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App