पोस्टर से देंगे पर्यावरण बचाने का संदेश

By: May 25th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – देवभूमि का अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों में पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन करवाया है। एक दर्जन से अधिक सरकारी व पब्लिक स्कूलों में यह आयोजन पिछले एक सप्ताह से चल रहा था जो, 23 मई बुधवार तक आयोजित हुआ। इस बार इस आयोजन की थीम ‘सेव एन्वायरमेंट, सेव लाइफ’ रखी गई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों व उनके संरक्षण को अपनी पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र हर साल पांवटा साहिब में पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन करवाता है। इस प्रतियोगिता में पांवटा के विभिन्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आठवीं कक्षा से जमा दो कक्षा तक तथा हाई स्कूल के छठी से दसवीं कक्षा तक के 300 बच्चों के मध्य यह कंपीटीशन करवाया गया है। हर स्कूल ने अपने स्तर पर ‘दिव्य हिमाचल’ को बेस्ट थ्री चुनकर दिए हैं जो ‘दिव्य हिमाचल’ के 25 मई शुक्रवार को होने वाले मुख्य आयोजन पारितोषिक वितरण समारोह के दिन मुख्य कंपीटीशन के लिए क्वालीफाई हुए हैं। उस दिन विशेषज्ञ जज सभी स्कूलों के बेस्ट थ्री के पोस्टरों में से तीन विजेताओं को चुनेंगे, जिन्हें पुरस्कार के रूप में नकद इनाम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। हर स्कूलों से पहले नंबर पर रहे प्रतिभागी को भी सम्मानित किया जाएगा। यह इनाम मुख्यातिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में पांवटा साहिब के कन्या स्कूल, तारुवाला स्कूल सहित पब्लिक स्कूलों में गुरु नानक मिशन स्कूल शुभखेड़ा, दि स्कॉलर्स होम स्कूल जामनीवाला, बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवीनगर, डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा, बीबीजीत कौर स्मारक विद्यालय, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दून वैली स्कूल भांटावाली, सरस्वती विद्या मंदिर, दुग्गल करियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा, नेशनल पब्लिक स्कूल, डिवाइन विज्डम स्कूल माजरा और सत्य श्री पब्लिक स्कूल पीपलीवाला क्यारदा आदि के बच्चे भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सचेत करने के साथ-साथ उन्हें पेंटिंग के प्रति प्रोत्साहित करना भी है।

आयोजन में यह कर रहे सहयोग

इस सामाजिक जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जो सहयोग कर रहे हैं उनमें स्कूलों में विशेष रूप से गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, दि स्कॉलर्स होम स्कूल जामनीवाला पांवटा साहिब, डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब, बीबीजीत कौर स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदारपुर पांवटा साहिब, गलैक्सी आईटीआई पांवटा साहिब, पीजी कालेज पांवटा साहिब सहित कंपनियों में लैबोरेज फार्मास्युटिकल्स पांवटा, नेन्ज मेड फार्मा रामपुरघाट, तिरुपति गु्रप पांवटा साहिब, जियोन लाइफ साइंस रामपुरघाट, फार्मा फोर्स लैब गोंदपुर व हिमालया इंटरनेशनल लिमिटेड गु्रप शामिल हैं।

ओएसडी मामराज होंगे मुख्यातिथि

विभिन्न स्कूलों में पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन के समाप्त होने के बाद ‘दिव्य हिमाचल’ 25 मई शुक्रवार को गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल शुभखेड़ा पांवटा साहिब के हाल में एक जागरूकता कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। यह आयोजन सुबह नौ बजे से आरंभ हो जाएगा। इस आयोजन में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के ओएसडी मामराज पुंडीर शिरकत करेंगे। मुख्यातिथि पोस्टर मेकिंग में बेस्ट थ्री को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा वह हर स्कूल से पहले स्थान पर आने वाले बच्चे को भी इनाम देंगे। कार्यक्रम में सहयोग देने वाले स्पांसर को भी उनके द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यहां पर विषय विशेषज्ञ व्यक्ति बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी जानकारी देंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App