प्रचंड गर्मी…डांड में पानी को हाहाकार

By: May 21st, 2018 12:09 am

सुरंगानी —चुराह उपमंडल की चौली पंचायत के डांड गांव में पिछले दो माह से पेयजल की आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है।  ग्रामीणों को करीब दो किलोमीटर दूर से पानी लाकर घरेलू कामकाज निपटाने के अलावा अपनी ओर से मवेशियों की प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति ठप होने की शिकायत आईपीएच विभाग के फील्ड स्टाफ  से करने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस कारण ग्रामीणों में आईपीएच विभाग के खिलाफ खासा गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द समस्या का हल न होने की सूरत में वे खाली बरतनों संग विभागीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की रणनीति पर भी विचार कर रहे हैं। ग्रामीणों में केहर सिंह, विष्णु राम, पंकू, रविंद्र, बंटू, सुदेश, राकेश व धर्म सिंह आदि का कहना है कि पिछले दो माह से गांव में पेयजल आपूर्ति ठप होने के कारण काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा आईपीएच विभाग को समस्या बता चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि हालात ये हैं कि ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग से जल्द डांड गांव में पेयजल आपूर्ति को बहाल करके राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। उधर, आईपीएच विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि मामला ध्यान में नहीं है। अगर डांड गांव में पेयजल की समस्या है, तो जल्द दुरुस्त कर लोगों को राहत प्रदान की दी जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App