प्रतिभा जम्वाल के जज्बे को मोदी का सलाम

By: May 24th, 2018 12:07 am

दिल्ली में टीम संग प्रधानमंत्री से मिली होनहार हिमाचली बेटी, सागर परिक्रमा अभियान पर दी जानकारी

भुंतर— समंदर की लहरों से अकसर हिचकिचाने वाली हिमाचली बेटियों को कुल्लू की प्रतिभा जंबाल ने नई राह दिखाई है। सागर परिक्रमा से अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करने वाली नौ सेना में बतौर लैफ्टिनेंट कमांडर तैनात प्रतिभा जंबाल ने प्रदेश की बेटियों को इस क्षेत्र में जाने का जज्बा पैदा किया है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सागर परिक्रमा से दुनिया में नाम कमाने वाली हिमाचली बेटी लैफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जंबाल व उनकी पांच अन्य साथियों से मुलाकात कर उनके जज्बे को सलाम किया। रिकार्ड 254 दिनों तक समुद्र की प्रचंड लहरों का सामना कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाली जांबाज अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और मिशन के बारे में जानकारी दी। जिला कुल्लू के मौहल की रहने वाली लैफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जंबाल ने दिव्य हिमाचल को मोदी से हुई मुलाकात के बारे में बताया कि मिशन के बारे में उन्हे इस दौरान जानकारी दी गई। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य जानी मानी हस्तियों ने टीम तारिणी के इस ऐतिहासिक मिशन के पूरा होने बाद बधाई दी थी। टीम तारिणी की यह यात्रा पिछले साल दस सितंबर को आरंभ हुई थी और यह विश्व की पहली ऐसी सागर परिक्रमा थी जिसमें सिर्फ महिला अधिकारियों को ही शामिल किया गया था। उक्त मिशन के दौरान उक्त टीम ने कई खतरनाक चुनौतियों से पार पाया। टीम तारिणी की सदस्यों के अनुसार मिशन के दौरान तीन बार समुद्री लहरों ने उन्हे चुनौती दी तो 140 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार की तेज हवाओं का सामना उन्हे करना पड़ा।  इसके अलावा मॉरीशस के पास तारिणी का स्टीयरिंग सिस्टम बॉक्स तुफान की चपेट में आया तो तारिणी को वापसी की राह पकड़नी पड़ी। टीम ने गत वर्ष दस सितंबर को आरंभ हुए सफर को 21 मई को पूरा किया। मिशन के पूरा होने के बाद देश भर से टीम को बधाईयों का तांता लगा है तो साथ ही टीम अब मिशन की रिपोर्ट तैयार करने में जुटने वाली है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मुलाकात टीम की सभी सदस्यों लैफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी, प्रतिभा जंबाल, पी स्वाथी, लेफ्टिनेंट एशवर्य बी, पायल गुप्ता व विजया देवी ने मोदी संग मिशन की उपलब्धियों को साझा किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App