प्लेऑफ को एक कदम आगे  नाइटराइर्ड्स

By: May 16th, 2018 12:10 am

कोलकाता –आईपीएल 2018 के राजस्थान- कोलकाता के मैच में मंगलवार को काफी रोमांचकारी मैच हुआ। इस दौरान केकेआर ने राजस्थान को 6 विकेट से हराकर मैच जीता। वहीं इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम 19 ओवरों में 142 रनों पर सिमट गई थी। आखिरी विकेट जयदेव उनादकट (26) का गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्ण ने बोल्ड किया। जोफरा आर्चर (6) भी 135 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता पकड़ा। आंद्रे रसेल ने विकेट हासिल किया, शुभमान गिल ने कैच पकड़ा. राजस्थान ने 9वां विकेट खोया। विकेटों के पतझड़ के बीच प्रसिद्ध कृष्ण ने ईश सोढ़ी (1) का विकेट लिया, विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने चौथा शिकार (तीन कैच+ एक स्टंप)  किया, 128 रनों के स्कोर पर रॉयल्स ने 8वां विकेट गंवाया। कुलदीप यादव ने इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स (11) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 107 रनों पर रॉयल्स का सातवां विकेट गिरा। कुलदीप ने अपना चौथा विकेट हासिल किया. इससे पहले के गौतम (3) को शिव मावी ने चलता किया, 103 रनों पर रॉयल्स ने छठा विकेट गंवाया। एक बार फिर दिनेश कार्तिक ने कैच लपका। संजू सैमसन (12) को सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू किया। 95 रनों के स्कोर पर रॉयल्स ने अपना चौथा विकेट खो दिया. एक रन बाद ही कुलदीप यादव ने एक और विकेट हासिल किया। स्टुअर्ट बिन्नी (1) को कार्तिक ने स्टंप किया. रॉयल्स को पांचवां झटका लगा। 85 रनों के स्कोर पर रॉयल्स ने तीसरा विकेट गंवाया. जोस बटलर (39) इस बार लंबी पारी नहीं खेल पाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App