बढ़ेगी आउटसोर्स कर्मियों की पगार!

By: May 28th, 2018 12:01 am

शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजा 20 प्रतिशत वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव

शिमला – शिक्षा विभाग में लंबे समय से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। विभाग ने कर्मचारियों के 20 प्रतिशत वेतन बढ़ाने के लिए सरकार को प्रोपोजल भी भेज दिया है। शिक्षा विभाग ने सरकार से आउटसोर्स कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर सिफारिश की है। इसमें शिक्षा विभाग में विभिन्न जिलों व निदेशालय में कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटर शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए अगली कैबिनेट में लाने जा रही है।  इस दौरान यदि सरकार इस प्रस्ताव पर मुहर लगाती है तो इन कर्मचारियों के वेतन में 1600 से 2000 तक की वृद्धि होगी। बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर शिक्षकों के वेतन की बढ़ोतरी के बाद शिक्षा विभाग में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों ने विभाग से उनका वेतन बढ़ाने की मांग की है और विभाग ने भी इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मामला सरकार को भेज दिया है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही शिक्षा विभाग में तैनात आउटसोर्स कर्मियों के हक में फैसला लेगी और उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्स के जरिए कई पदों को भरा गया है, जिसमें शिक्षा विभाग भी एक है। हिमाचल में शिक्षा को सबसे बड़ा सरकारी विभाग माना जाता है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा कर्मचारी आउटसोर्स पर रखे गए हैं। उधर, कर्मचारियों द्वारा बार-बार शिक्षा विभाग के समक्ष मांग रखने के बाद ही पगार बढ़ाने का कदम उठाया गया है।

एसएसए आउटसोर्स पर भरेगा 100 पद

सर्वशिक्षा अभियान आउटसोर्स के तहत जिलों व परियोजना निदेशक कार्यालय में डाटा एंट्री आपरेटर, अकाउंटेंट के 100 पद भरने जा रहा है। ये पद बीआरसीसी कार्यालय व डाइट सेंटर में भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने आईटी विभाग को पत्र लिख दिया है और जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App