बद्दी में 60 झुग्गियां राख, जिंदा जला मासूम

By: May 25th, 2018 12:10 am

बद्दी— औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत काठा में गुरुवार को प्रवासी कामगारों की झुग्गियों में अचानक लगी आग से करीब 60 झुग्गियां राख हो गई, वहीं नौ साल का मासूम भी जिंदा जल गया। इस आगजनी में प्रवासी कामगारों की नकदी, टीवी, राशन, कपड़े व अन्य सामान के साथ-साथ कई मोटरसाइकिल व स्कूटर भी स्वाह हो गए। आगजनी से करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति स्वाह हो गई, जबकि डेढ़ करोड़ कीमत की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचाया गया। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी पर काबू पाया। एसडीएम नालागढ़ ने घटनास्थल का दौरा कर मृतक के परिवार व अन्य पीडि़तों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत मुहैया करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे बद्दी के काठा में प्राइमरी स्कूल के पास बसी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। एक झुग्गी से भड़की आग ने कुछ ही पलों में आसपास की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते प्रवासी कामगारों के आशियाने राख के ढेर में बदल गए। इस दौरान झुग्गियों में सोया नौ वर्षीय सूरज भी चपेट में आकर जिंदा जल गया। सूरज पुत्र राजू गांव इनायतपुर, बरेली (यूपी) अपने भाई धीर सिंह व शिवराज के साथ झुग्गी में सो रहा था। आग लगने पर दो बच्चों को तो बचा लिया गया, लेकिन सूरज अंदर ही फंसा रह गया। सूरज तीसरी कक्षा में पढ़ता था और अभी 15 दिन पहले ही इनका परिवार यूपी से बद्दी आया था। आगजनी की इस घटना ने तब रौद्र रूप ले लिया, जब झुग्गियों में पड़े दर्जनों सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। कुछ सिलेंडर ब्लास्ट होकर बगल के उद्योगों में जा गिरे, जिससे एक फार्मा उद्योग भी आग की चपेट में आते-आते बचा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल केंद्र बद्दी से अधिकारी देवेंद्र सिंह की अगवाई में दमकल टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं घटना के बाद एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा, डीएसपी बद्दी खजाना राम व तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दमकल अधिकारी बद्दी देवेदं्र सिंह ने बताया कि लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब दमकल टीम मौके पर पहुंची तो एक के बाद एक जोरदार धमाके हो रहे थे। झुग्गियों में तीन कामर्शियल समेत दर्जनों के करीब छोटे सिलेंडर मौजूद थे, जिसके चलते दमकल टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक सिलेंडर साथ लगते उद्योग अलाइंस बायोटेक में जा गिरा और उद्योग के स्क्रैप में आग लग गई, जिससे उद्योग को 25 हजार का नुकसान हुआ है। दमकल टीम ने उद्योग में लगी आग को भी शांत किया। दमकल अधिकारी ने बताया कि इस वारदात में 30 लाख का प्रारंभिक नुकसान आंका गया है। आग लगने के कारणों का अभी सही जायजा नहीं लग पाया है। आगजनी की इस घटना में नेमपाल, विनोद, रामवीर, संतोष, कृपाल, खान सहाय, रामदास, राकेश, मोहन लाल, राकेश, गुड्डू, छोटे लाल, राजू, गुलाब सिंह, रवि गौतम, सत्यवीर, बबलू समेत 80 लोगों की झुग्गियां जली हैं। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा व तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा ने बताया कि मृतक पीडि़त के परिवार को 15 हजार पर अन्य पीडि़तों को दो-दो हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App