बने रोजगारपरक योजना

By: May 25th, 2018 12:05 am

अंकित कुंवर, दिल्ली

देश में बढ़ रही बेरोजगारी केवल एक समस्या ही नहीं अपितु विश्व में देश की स्थिति को प्रतिबिंबित भी कर रही है। हम तकनीकी युग में रोजगार की बढ़ती संभावनाओं के प्रति आकर्षित हो रहे हैं, किंतु सच्चाई तो यह है कि देश को बेरोजगारी की बीमारी ने जकड़ रखा है। रोजगार आधारित विश्व स्तर पर जारी रिपोर्टों में भारत की स्थिति निम्न स्तर की है। गौरतलब है कि देश के कुछ युवा रोजगार की कमी के कारण विदेशों में पलायन कर रहे हैं, तो कुछ युवा अपनी शैक्षिक योग्यता पर आधारित रोजगार नहीं मिलने से अपनी योग्यता से निचले स्तर पर नौकरी करने के लिए मजबूर हैं। रोजगार के अवसर में वृद्धि करने के लिए सरकार ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की नींव रखी। इस पोर्टल पर लगभग 4 करोड़ युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया, जिसमें केवल 2 लाख युवाओं को ही रोजगार मिल सका। पूरे देश में रोजगार प्राप्त करने की होड़ लगी हुई है, तो सरकार को रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए। क्यों रिटायर्ड कर्मचारियों को दोबारा सरकार नौकरी देती है? पहले भी इस नियम को बंद करने के बारे में चर्चा हुई थी, परंतु ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बंद हो रहे हैं। मेरी सरकार से यह अपील है कि अब रिटायर्ड कर्मियों को दोबारा नौकरी देना बंद करे। सरकार को रोजगारपरक योजनाओं में गतिशीलता लाने के साथ-साथ विश्व के अन्य देश जैसे चीन की रोजगारपरक योजनाओं से सीख लेने की आवश्यकता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App