बसपा पर बरसे चौधरी कंवरपाल

By: May 25th, 2018 12:02 am

विधानसभा अध्यक्ष ने मलिकपुर खादर में दलितों को गुमराह करने का लगाया आरोप

यमुनानगर— जगाधरी विधानसभा हल्के में बहुजन समाज पार्टी की गलत व भ्रामक नीतियों से दलितों का मोहभंग होता जा रहा है। यह शब्द हरियाणा विधान सभा स्पीकर कंवर पाल ने जगाधरी विधान सभा हल्के के अंतर्गत गांव मलिकपुर खादर में कहे। इस मौके पर अनुसूचित जाति के राजू प्रधान, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, राजिंद्र, सुरजीत, राजकुमार, नीरज, गौरव, महिंद्र, विक्रम, रोहित, बलजिंद्र, राजेश, मंदीप, सोहन, शिव दयाल, मनीष, राजेश मधू, प्रीतपाल, सतीश, मोहन, रामरत्न, जसबीर, रामलाल, शिवकुमार आदि अपने परिवार व समर्थकों सहित बहुजन समाज पार्टी छोड़कर हरियाणा विधान सभा स्पीकर कंवर पाल के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन व उनकी सबका साथ सबका विकास की नीति को मानते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि वह पूरे जगाधरी विधानसभा हल्के में बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य करवा रहे है, हमारी वर्तमान भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति की भलाई के लिए बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाए चलाई हुई है जिनसे जुड़कर अनुसूचित जाति के लोगों को बहुत फायदा हो रहा है, कुछ राजनैतिक पार्टियों ने अनुसूचित जाति के लोगों को केवल उनके वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया उनके लिया कोई विकास कार्य नहीं करवाया परन्तु आज का युवा पढ़ा लिखा है वो उनके झूठे बहकावे में नहीं आ रहा है उसी का नतीजा है कि आज मलिकपुर खादर गांव के इतने ज्यादा युवाओ ने बहुजन समाज पार्टी की गलत नीतियों के विरोध में बसपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री कंवरपाल ने गांव मलिकपुर खादर के ग्रमीणों की मांग पर विकास कार्यो के लिए छह लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की। जिला परिषद अध्यक्षा रेणु बाला ने गांव के विकास कार्यो के लिए तीन लाख रुपए की ग्रांट व ब्लाक समिति चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़ के विकास कार्यो के लिए दो लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की। इस मौके पर खिजराबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, महामंत्री बलविंद्र गुर्जर मुजाफत कलां, चेयरमैन ऋषि पाल सैनी, चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ, भाजपा एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल इंजीनियर, डाक्टर श्योराम, अरविंद सिंह, वरिष्ट भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर, सतीश गुर्जर, अशोक नंबरदार, मास्टर बलबीर, तेजपाल मांडेवाला व भाजपा छछरौली मंडल मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App